1 किलोवाट मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत

1-kilowatt-monocrystalline-solar-panel-ki-kimat

1 kilowatt monocrystalline solar panel ki kimat: बढ़ते हुए बिजली के रेट और सोलर पैनल की इस्तेमाल को देखते हुए अगर आप भी अपने घर पर सोलर पैनल लगवाना चाहते हो| और आप 1 किलोवाट मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत जानना चाहते हो| तो हम इस आर्टिकल में आपको 1 किलोवाट मोनो सोलर पैनल की कीमत बताने वाले हैं|

कीमत जानने से पहले हम आपको बता दे की सोलर पैनल सिस्टम के तीन प्रकार होते हैं ऑन-ग्रिड सोलर पैनल सिस्टम ऑफ-ग्रिड सोलर पैनल सिस्टम और हाइब्रिड सोलर पैनल सिस्टम इन तीनों सोलर पैनल सिस्टम की 1 किलोवाट मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल के लिए कीमत देखेंगे|

1 किलोवाट मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत:

1 किलोवाट मोनोक्रिस्टललाइन सोलर पैनल की कीमत जानने से पहले हम यह जानते हैं कि मॉनिटर लाइन सोलर पैनल क्या होता हैमनो क्रिस्टलाइन सोलर पैनल जिन्हें सिंगल क्रिस्टल सोलर पैनल भी कहा जाता है| इस सोलर पैनल की एफिशिएंसी 18-24% होती है|

यह सोलर पैनल सिलिकॉन के एक सिंगल सेल से बना हुआ होता है| इसका कलर काला होता है| यह सोलर पैनल सोलर पैनल पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल से एफिशिएंट होता है लेकिन इसकी कीमत भी थोड़ी ज्यादा होती है|

जैसे कि हमने आपको बताया की सोलर पैनल सिस्टम तीन प्रकार के होते हैं| ऑफ़ ग्रिड सोलर पैनल सिस्टम और हाइब्रिड सोलर पैनल सिस्टम तो अभी हम मोनोक्रिस्टललाइन सोलर पैनल के लिए तीनों प्रकारों की 1 किलोवाट सोलर पैनल के लिए प्राइस लिस्ट देखेंगे|

  • ऑन-ग्रिड सोलर पैनल सिस्टम.
  • ऑफ़-ग्रिड सोलर पैनल सिस्टम.
  • हाइब्रिड सोलर पैनल सिस्टम.

ऑन-ग्रिड सोलर पैनल सिस्टम:

अगर हम ऑन-ग्रिड सोलर पैनल सिस्टम की बात करें तो ऑन-ग्रिड सोलर पैनल सिस्टम तीनों प्रकारों में सबसे किफायती सोलर पैनल सिस्टम में क्योंकि ऑन-ग्रिड सोलर पैनल सिस्टम में बैटरी का इस्तेमाल नहीं किया जाता इसकी वजह से बैटरी की कीमत ऑन-ग्रिड सोलर पैनल सिस्टम में बच जाती है|

ऑन-ग्रिड सोलर पैनल सिस्टम में सुबह के वक्त जब सोलर पैनल बिजली तैयार करता है| उसे वक्त सोलर पैनल से निर्मित बिजली डायरेक्ट आपके उपकरणों को दी जाती है अगर सोलर पैनल जरूरत से ज्यादा बिजली तैयार करता है|

तो यह बिजली वापस सरकारी ग्रेड में भेज दी जाती है जिसके वजह से आपकी पैसे की बचत होती है और शाम के वक्त जब सोलर पैनल बिजली तैयार नहीं कर पाता उसे वक्त आपके उपकरणों को सरकारी ग्रेड की बिजली दी जाती है|

कंपनीपैनलइनवर्टरकुल कीमत
टाटा24K10K47.8K
वारी22K9.5K45.3K
लूम26K11K50.8K
अडानी23K10.5K47.3K
एम्प्रो21K9K43.8K

कुल कीमत” में अन्य सामग्री शामिल हैं। ये कीमतें अनुमानित हैं और समय एवं स्थान के अनुसार बदल सकती हैं।

यह भी देखें- टाटा सोलर पैनल प्राइस लिस्ट

ऑफ-ग्रिड सोलर पैनल सिस्टम:

अगर हम ऑफ-ग्रिड सोलर पैनल सिस्टम की बात करें तो ऑफ-ग्रिड सोलर पैनल सिस्टम सरकारी ग्रेड से जुड़ा हुआ नहीं होता इस सोलर पैनल सिस्टम में बिजली को स्टोर करने के लिए बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है यह सोलर पैनल सिस्टम बैटरी की कीमत जुड़ने की वजह से ऑन ग्रेट सोलर पैनल सिस्टम से थोड़ा महंगा रहता है|

इस सोलर पैनल सिस्टम में सुबह के वक्त जब सोलर पैनल बिजली उत्पन्न करता है| तब सोलर पैनल से निर्मित बिजली का इस्तेमाल किया जाता है और जब शाम के वक्त सोलर पैनल बिजली तैयार करना बंद कर देता है उसे वक्त बैटरी में स्टोर बिजली का इस्तेमाल किया जाता है| नीचे हमने आपको पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की 1 किलोवाट ऑफ-ग्रिड सोलर पैनल सिस्टम की कीमत दी है|

कंपनीपैनलइनवर्टरबैटरीकुल कीमत
टाटा24K10K15K67.8K
वारी22K9.5K14K64.3K
लूम26K11K16K71.8K
अडानी23K10.5K15.5K67.8K
एम्प्रो21K9K14.5K63.3K

कुल कीमत” में अन्य सामग्री शामिल हैं। ये कीमतें अनुमानित हैं और समय एवं स्थान के अनुसार बदल सकती हैं।

यह भी देखें- पतंजलि सोलर पैनल प्राइस लिस्ट

हाइब्रिड सोलर पैनल सिस्टम:

अब हम देखते हैं 1 किलो वाट हाइब्रिड सोलर पैनल सिस्टम अगर हम हाइब्रिड सोलर पैनल सिस्टम की बात करें तो इस सोलर पैनल सिस्टम में ऑन ग्रिड सोलर पैनल सिस्टम और का गेट सोलर पैनल सिस्टम दोनों सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है यानी की हाइब्रिड सोलर पैनल सिस्टम में आपकी बिजली सरकारी ग्रेड से भी जुड़ी हुई होती है और इसमें बैटरी का भी इस्तेमाल किया जाता है|

नीचे हमने आपको पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की 1 किलोवाट हाइब्रिड सोलर पैनल सिस्टम की प्राइस लिस्ट दी है| आप उसे देखकर अपने लिए एक सही कंपनी चुन सकते हैं|

कंपनीपैनलइनवर्टरबैटरीकुल कीमत
टाटा24K15K15K72.8K
वारी22K14.5K14K69.3K
लूम26K16K16K76.8K
अडानी23K15.5K15.5K72.8K
एम्प्रो21K14K₹4.5K68.3K

कुल कीमत” में अन्य सामग्री शामिल हैं। ये कीमतें अनुमानित हैं और समय और स्थान के अनुसार बदल सकती हैं।

निष्कर्ष:

हमने इस आर्टिकल में आपको 1 किलोवाट मोनोक्रिस्टललाइन सोलर पैनल की कीमत बताइए साथी में हमने आपको सोलर पैनल के तीनों प्रकार के सोलर सिस्टम कीमत बताइए| आप अपने जरूरत के हिसाब से तीन प्रकार के सोलर पैनल सिस्टम में से कोई एक सोलर पैनल चुन सकते हैं|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top