सरकार देगी 1,29,000 की सब्सिडी लगवाएं 5KW का सोलर पैनल- जानें कैसे

अगर आपके घर में भी ज्यादा बिजली लेने वाली उपकरण है जैसे की फ्रिज,एसी,कूलर,ओवन और आप अपने घर पर सोलर पैनल लगवाना चाहते हो|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

और आप यह नहीं जानते कि आपके लिए कितने वाट का सोलर पैनल लगवाना जरूरी है| तो आपको बता दूं कि आपके घर के लिए 5 किलो वाट का सोलर पैनल लगवाना जरूरी है|

क्योंकि आपके घर में ज्यादा बिजली लेने वाले उपकरण का इस्तेमाल किया जा रहा है| और अगर आप अपने घर में 5 किलो वाट का सोलर पैनल लगवाना चाहते हो तो|

आपको बता दूं कि आपके लिए खुशखबरी है सरकार अब आपको 5 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाने पर 1.29 लाख की सब्सिडी दे रही है| इसके बारे में हम नीचे विस्तार से जानेंगे|

1.29 लाख रुपए की सब्सिडी के साथ लगवाएं पतंजलि 5kW सोलर सिस्टम

देखिए अगर हम सब्सिडी की बात करें तो 5 किलोवाट सोलर पैनल सिस्टम के लिए आपको केंद्र सरकार द्वारा कुछ सब्सिडी दी जाती है| और राज्य सरकार द्वारा भी सब्सिडी दी जाती है|तो अभी हम सिर्फ पतंजलि 5 किलो वाट सोलर पैनल सिस्टम की सब्सिडी और कीमत जानेंगे|

पतंजलि 5kW सोलर पैनल की कीमत:

सबसे पहले हम पतंजलि 5 किलो वाट सोलर पैनल सिस्टम की कीमत जानते हैं तो अगर हम पतंजलि सोलर पैनल सिस्टम की कीमत की बात करें तो|

आपको पहले ही बता दे कि इसकी कीमत वक्त और स्थान के हिसाब से बदल सकती है| और अगर हम पतंजलि की 5 किलोवाट सोलर सिस्टम की कीमत की बात करें तो|

यह लगभग 3,00,000 रुपए के आसपास आती है| और आपको बता दे कि हमने यह खर्चा ऑन ग्रिड सोलर पैनल सिस्टम के लिए बताया है|

आपको बढ़ेगी आपको बस इतना ही खर्च आएगा जितना आपको सोलर पैनल इंस्टॉल करने के बाद उसमें से सरकारी सब्सिडी निकालने के बाद जितने पैसे भरने होंगे आपको सिर्फ उतना ही खर्च आएगा|

अगर हम मन कर चले कि आपको सोलर पैनल इंस्टॉल करने के लिए 300,000 का खर्चा आ सकता है तो आपको सिर्फ एक 1,71,000 भरने पड़ेंगे

यह भी देखें: खुशखबरी अब मिलेगी 78,000 की सब्सिडी, लगवाएं Tata 3KW Solar System,जल्दी देखें पूरी जानकारी

सरकार देगी 1,29,000 की सब्सिडी लगवाएं 5KW का सोलर पैनल
सरकार देगी 1,29,000 की सब्सिडी लगवाएं 5KW का सोलर पैनल

सब्सिडी की जानकारी:

और अगर हम सब्सिडी के बारे में और जानकारी ले तो आपको बता दे की 5KW का सोलर पैनल लगवाने के लिए आपको केंद्र सरकार द्वारा 3KW सोलर पैनल सिस्टम के लिए लगने वाली|सब्सिडी दी जाएगी|

और वह होती है 78000, और अगर हम राज्य सरकार की बात करें तो आपको पहले ही कुछ राज्य में सब्सिडी अलग-अलग मिल सकती है तो आप अपने राज्य के अनुसार सब्सिडी देख ले|

तो अभी हम मानते हैं कि राज्य सरकार द्वारा आपको 51000 की सब्सिडी मिलेगी| और अगर हम दोनों को मिले तो आपको 129000 की सब्सिडी मिलेगी|

पतंजलि 5 किलो वाट सोलर पैनल सिस्टम के फायदे

  • उच्च बिजली उत्पादन क्षमता: अगर आपके घर में प्रतिदिन 22 से 25 यूनिट बिजली का लोड रहता है, तो 5 किलोवाट का सोलर सिस्टम इसे आसानी से पूरा कर सकता है।
  • आर्थिक बचत: सोलर सिस्टम का उपयोग कर आप अपने बिजली के बिल में काफी बचत कर सकते हैं।
  • पर्यावरण सुरक्षा: सोलर एनर्जी का उपयोग करने से आप पर्यावरण को सुरक्षित रखने में भी योगदान दे सकते हैं।
  • सरकारी सब्सिडी: भारत सरकार के Ministry of New and Renewable Energy (MNRE) द्वारा सोलर पैनल लगाने के लिए पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत सब्सिडी दी जा रही है|

I am Harshad Hanumant Shinde I graduated in electronics and telecommunications. I also have a broad knowledge of Solar panels and Solar energy, I completed Many courses about solar panels

2 thoughts on “सरकार देगी 1,29,000 की सब्सिडी लगवाएं 5KW का सोलर पैनल- जानें कैसे”

  1. अरे भाई हमे 5kw solar panel lagwan hai lekin subsicdy काट कर पेमेंट करेगे कोई कंपनी है तो मेरे यहां लगा सकता है

    Reply

Leave a comment