1 किलोवाट पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत

1 kilowatt Polycrystalline Solar Panel ki kimat: बढ़ते हुए बिजली के दाम के वजह से भारत में सोलर पैनल के इस्तेमाल तेजी से बढ़ता जा रहा है| इसि को देखते हुए अगर आप भी अपने लिए किफायती दाम वाला सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं।तो आपके लिए पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल सही सोलर पैनल साबित होगा क्योंकि सोलर पैनल के कई प्रकार है लेकिन पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल बाकी सोलर पैनल के प्रकारों से कीमत में कम होता है|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

हम इस आर्टिकल में आपको 1 किलोवाट पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत बताने वाले हैं| 1 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत जानने से पहले हम यह जानते हैं की पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल क्या होता है।

1 किलोवाट पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत:

देखिए पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल जिसे मल्टी सेल सोलर पैनल भी कहा जाता है। यह सोलर पैनल बाकी सोलर पैनल के प्रकारों की तुलना में काफी किफायती होता है। लेकिन यह सोलर पैनल बिजली तैयार करने के लिए ज्यादा जगह लेता है।

आपको बता दे की सोलर पैनल सिस्टम के तीन प्रकार होते हैं। ऑन-ग्रिड सोलर पैनल सिस्टम,ऑफ-ग्रिड सोलर पैनल सिस्टम और हाइब्रिड सोलर पैनल सिस्टम तीनों सोलर पैनल सिस्टम की कीमत अलग-अलग होती है। तो अभी हम तीनों सोलर पैनल सिस्टम की 1 किलोवाट सोलर पैनल के लिए कीमत जानते हैं|

ऑन-ग्रिड सोलर पैनल के सिस्टम:

सबसे पहले हम ऑन-ग्रिड सोलर पैनल के सिस्टम की कीमत जानता है ऑन-ग्रिड सोलर पैनल सिस्टम सोलर पैनल सिस्टम का एक ऐसा प्रकार है जिसमें आपकी बिजली सरकारी ग्रिड से जुड़ी हुई होती है। पर इस सोलर पैनल सिस्टम में बैटरी का इस्तेमाल नहीं किया जाता इसके वजह से आपकी पैसे की बचत हो जाती है।

इस सिस्टम में सुबह के वक्त सोलर पैनल जो बिजली तैयार करता है वह डायरेक्ट आपको उपकरणों का दी जाती है और अगर सोलर पैनल ज्यादा बिजली तैयार कर रहा है तो यह बिजली सरकारी ग्रिड में भेज दी जाती है। और शाम के वक्त जब आपका सोलर पैनल बिजली तैयार नहीं कर पाता उसे वक्त ग्रिड से बिजली खींच ली जाती है|

कंपनीपैनलइनवर्टरकुल कीमत
टाटा22K10K45.8K
वारी20K9.5K43.3K
लूम24K11K48.8K
अडानी21K10.5K45.3K
एम्प्रो19K9K41.8K
याद रखें यह कीमत अनुमानित है और यह कीमत स्थान और टाइम के मुताबिक बदल सकती है|

यह भी देखें- 1 किलोवाट मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत

ऑफ-ग्रिड सोलर पैनल सिस्टम:

अब हम जानते हैं ऑफ-ग्रिड सोलर पैनल सिस्टम के बारे में तो ऑफ-ग्रिड सोलर पैनल सिस्टम में आपकी घर की बिजली सरकारी ग्रिड से जुड़ी हुई नहीं होती है| इस सिस्टम में आपके बिजली को स्टोर करने के लिए बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है जिसके वजह से इसकी कीमत ऑन-ग्रिड सोलर पैनल सिस्टम के मुकाबले थोड़ी बढ़ जाती है|

ऑफ-ग्रिड सोलर पैनल सिस्टम वहां ज्यादा कारगर सिद्ध होते हैं जहां कोई भी सरकारी ग्रिड की व्यवस्था नहीं होती| सुबह के वक्त जब सोलर पैनल बिजली तैयार करता है और वह बिजली इनवर्टर के द्वारा आपके घर में भेज दी जाती है और अगर बिजली ज्यादा हो जाती है तो यह बिजली बैटरी में स्टोर की जाती है|

और शाम के वक्त जब सोलर पैनल काम करना बंद कर देता है उसे वक्त बैटरी से बिजली लेकर इनवर्टर के द्वारा आपके घर में भेज दी जाती है| हमने नीचे आपको ऑफ-ग्रिड सोलर पैनल सिस्टम के लिए सबसे अच्छे कंपनियों की लिस्ट कीमत के साथ दी है उसे देख ले|

कंपनीपैनलइनवर्टरबैटरीकुल कीमत
टाटा22K10K15K65.8K
वारी20K9.5K14K62.3K
लूम24K11K16K69.8K
अडानी21K10.5K15.5K65.8K
एम्प्रो19K9K14.5K61.3K
याद रखें यह कीमत अनुमानित है और यह कीमत स्थान और टाइम के मुताबिक बदल सकती है|

यह भी देखें- टाटा सोलर पैनल प्राइस लिस्ट

हाइब्रिड सोलर पैनल सिस्टम:

अभी हम जानते हैं हाइब्रिड सोलर पैनल सिस्टम के बारे में जैसे कि हमने आपके ऊपर बताया की ऑन-ग्रिड सोलर पैनल सिस्टम क्या होता है और अपग्रेड सोलर पैनल सिस्टम क्या होता है तो हाइब्रिड सोलर पैनल सिस्टम मतलब इस सोलर पैनल सिस्टम में ऑन-ग्रिड सोलर पैनल सिस्टम और ऑफ-ग्रिड सोलर पैनल सिस्टम दोनों सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है|

जैसे कि आपको पता है कि ऑन-ग्रिड सोलर पैनल सिस्टम में आपकी बिजली सरकारी ग्रिड से जुड़ी हुई होती है और ऑफ-ग्रिड सोलर पैनल सिस्टम में बिजली को स्टोर करने के लिए बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन वही हाइब्रिड सोलर पैनल सिस्टम में आपकी बिजली सरकारी ग्रेड से भी जुड़ी हुई होती है और इसमें बैटरी का भी इस्तेमाल किया जाता है|

कंपनीपैनलइनवर्टरबैटरीकुल कीमत
टाटा22K15K15K70.8K
वारी20K14.5K14K67.3K
लूम24K16K16K74.8K
अडानी21K15.5K15.5K70.8K
एम्प्रो19K14K14.5K66.3K
याद रखें यह कीमत अनुमानित है और यह कीमत स्थान और टाइम के मुताबिक बदल सकती है|

निष्कर्ष:

आपको बता दे कि 1 किलोवाट पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमतें कंपनी और स्थान के अनुसार बदलती रहती है| 1 किलोवाट पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल बाकी सोलर पैनल के प्रकारों से कीमत में काम होता है तो इसके वजह से आपकी पैसे की भी बचत होगी| मेरी सलाह आपको यही रहेगी आप हाइब्रिड सोलर पैनल सिस्टम ही लगवाई|

I am Harshad Hanumant Shinde I graduated in electronics and telecommunications. I also have a broad knowledge of Solar panels and Solar energy, I completed Many courses about solar panels

Leave a comment