2 किलोवाट सोलर पैनल से क्या क्या चल सकता है|

2 kilowatt solar panel se kya kya chal sakta hai:- भारत में सोलर पैनल की जरूरत बढ़ती जा रही है क्योंकि भारत में धीरे-धीरे बिजली बल के रेट भी बढ़ते जा रहे हैं इसी बीच ज्यादातर लोगों को अपने घर पर सोलर पैनल सिस्टम लगवाना है| लेकिन वह यह नहीं जानते कि उनको अपने घर के लिए कितने किलो वाट का सोलर पैनल लगवाना है|

और उन्हें यह भी पता नहीं होता कि वह जितने वार्ड का सोलर पैनल सिस्टम अपने घर के लिए लगवाएंगे तो उसे पर उनके घर की कितनी उपकरण चलाएंगे उदाहरण के लिए ज्यादातर घरों में अगर सोलर पैनल लगवाना है तो 2 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाना पड़ता है| और लोग यह जानना चाहते हैं कि 2 किलोवाट सोलर पैनल से क्या-क्या चल सकता है|

अगर आपको भी यह जानना है कि 2 किलोवाट सोलर पैनल से क्या-क्या चल सकता है तो आज हम यहां पर देखेंगे की आपको अगर अपने घर पर 2 किलोवाट सोलर पैनल लगवाना है तो उसे 2 किलोवाट सोलर पैनल पर आपके घर की कौन-कौन सी चीज चल सकती है और सोलर पैनल से निर्धारित अन्य जानकारी भी देखेंगे|

2 किलोवाट सोलर पैनल से क्या-क्या चल सकता है|

अभी हम यह मानकर चलते हैं कि आपको अपने घर पर 2 किलोवाट सोलर पैनल लगवाना है जानना चाहते हैं कि इस 2 किलोवाट सोलर सिस्टम पर आपके घर की कौन-कौन सी चीज चलेगी|

लेकिन मैं आपको जानकारी दे दूं कि आप कभी भी अपने घर के सोलर सिस्टम पर एक साथ ज्यादा वाट का लोड मत दीजिए क्योंकि इससे आपका सोलर पैनल सिस्टम खराब हो सकता है आपकी बैटरी में दिक्कत आ सकती है| तो चलिए देखते हैं कि आप 2 किलोवाट सोलर पैनल से क्या-क्या चल सकते हैं|

वैसे तो आप 2 किलो वाट सोलर सिस्टम पर 2 किलोवाट तक का लोड लेने वाली कौन कौन सा भी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट चला सकते हो लेकिन जैसे कि मैं ऊपर कहा कि आप कोशिश करें कि आपका सोलर पैनल पर और सोलर सिस्टम पर काम लोड पड़े जिसके लिए|

मैं आपको सलाह दूंगा कि आप अगर अपने घर में एक साथ 1500 व्हाट से 1700 वॉट तक ही लोड दे जिसके वजह से आपका सोलर पैनल सिस्टम भी खराब नहीं होगा|

2 किलोवाट सोलर पैनल से चलने वाली चीज

  • टेबल फैन(100 वाट)
  • सीलिंग फैन(75 वाट)
  • स्मार्ट टीवी(100 वाट)
  • फ्रिज(200 वाट)
  • वाशिंग मशीन(1000 वाट)
  • बल्ब(10 वाट)
  • ट्यूब लाइट(20 वाट)
  • माइक्रो ओवन(500 वाट)
  • मिक्सर ग्राइंडर(200 वाट)
  • लैपटॉप और डेस्कटॉप कंप्यूटर(100 वाट)
  • एयर कंडीशनर(1000 वाट)
  • कूलर(1000 वाट)
  • टोस्टर(800 वाट तक)

याद रखें हम फिर से आपको बता रहे हैं कि आपके ऊपर दी गई सभी चीजों को एक साथ नहीं चलना है| जो वस्तुएं आप चला रहे हैं उनका वाट मिलकर लगभग 1700 वाट होना चाहिए इस बात का ध्यान रखें| हमने आपको उदाहरण के लिए 2 किलोवाट बिजली पर चलने वाले उपकरणों का विवरण नीचे दिया है उसको देख ले|

यह भी देखें:- 1 किलोवाट सोलर पैनल से क्या क्या चल सकता है

  • 3 ट्यूब लाइट (प्रति 20 वाट)- 60 वाट
  • लैपटॉप (100 वाट)- 100 वाट
  • सीलिंग फैन 2 (प्रति 75 वाट)- 150 वाट
  • एयर कन्डिशनर AC- 1000 वाट
  • LED टीवी 1 (प्रति 100 वाट)- 200 वाट
  • रेफ्रिजरेटर (200 वाट)- 200 वाट
  • कूलर (200 वाट)- 200 वाट
  • कुल कीमत- 1810 वाट

सोलर पैनल से निकट अन्य जानकारी

हमने आपके ऊपर बता दिया है कि आप 2 किलोवाट सोलर पैनल पर आपके घर की कौन-कौन सी चीज चला सकते हो पर अगर आपको सोलर पैनल के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है जैसे की सोलर पैनल क्या होता है कौन-कौन सा सोलर पैनल सबसे अच्छा होता है सोलर पैनल के लिए सबसे अच्छी बैटरी कौन सी है और सोलर पैनल के लिए सबसे अच्छा इन्वर्टर कौन सा है तो हम अभी आपको इन सारे चीजों के बारे में जानकारी देंगे|

  • सोलर पैनल क्या होता है और उसके प्रकार
  • सबसे अच्छा सोलर पैनल कौन सा है
  • सोलर पैनल के लिए सबसे अच्छा इन्वर्टर कौन सा है
  • सबसे अच्छी सोलर पैनल बैटरी कौन सी है

सोलर पैनल एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो सूर्य से लाइट लेकर उसको बिजली में रूपांतरित करता है और इसी बिजली का इस्तेमाल हम अपने घरों में करते हैं|

सोलर पैनल के प्रकारों की बात करें तो सोलर पैनल ज्यादातर 4 तरह के इस्तेमाल में लिए जाते हैं| उनकी जानकारी हमने आपको नीचे दी है|

  • मोनोक्रिस्टलाइन:- यह सोलर पैनल का प्रकार सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला प्रकार है क्योंकि यह सोलर पैनल दूसरे सोलर पैनल के प्रकार से 20% ज्यादा बिजली उत्पन्न करता है पर इस सोलर पैनल की कीमत बाकी सोलर पैनल से ज्यादा होती है|
  • पॉलीक्रिस्टलाइन:- यह भी सोलर पैनल का प्रकार लोगों में ज्यादा लोकप्रिय है क्योंकि इस सोलर पैनल के प्रकार की कीमत बाकी प्रकारों से कम होती है लेकिन यह सोलर पैनल कम बिजली उत्पन्न करता है|
  • बायफेशियल:- जैसे कि इस सोलर पैनल के नाम से पता चल रहा है कि यह सोलर पैनल अपने दोनों बाजू से बिजली उत्पन्न करने में सक्षम है यह सोलर पैनल बाकी सारे सोलर पैनल के प्रकारों से सबसे ज्यादा बिजली उत्पन्न करता है लेकिन उसी के साथ यह सबसे महंगा भी होता है|
  • हायब्रिड:- हालांकि यह सोलर पैनल का प्रकार ज्यादा लोकप्रिय नहीं है पर इस सोलर पैनल के प्रकार में एक से ज्यादा प्रकार के ऊर्जा उत्पन्न करने वाले प्रकार शामिल होते हैं यानी कि सोलर पैनल विंड एनर्जी इत्यादि|

तो अब हम बात करेंगे भारत में सबसे अच्छा सोलर पैनल कौन सा है| भारत में फिलहाल 2024 में बहुत सी कंपनियां सोलर पैनल के क्षेत्र में उतर चुकी है और सबसे अच्छे सोलर पैनल भी आपको उपलब्ध करा रही है जिनमें से कुछ कंपनियां मैं आपको नीचे बताऊंगा| तो चलिए जानते हैं भारत के सबसे अच्छे सोलर पैनल उपलब्ध कराने वाली कंपनी कौन सी है|

  • वारी सोलर पैनल:- वारी सोलर पैनल भारत में सबसे बड़ी सोलर कंपनियों में से एक है|वारी सोलर पैनल भारत में 30 साल से भी ज्यादा सोलर क्षेत्र में काम कर रही है जिसकी स्थापना1989 में हुई थी| वारी सोलर पैनल सबसे अच्छे सोलर पैनल सोलर बैटरी और सोलर इनवर्टर हमें उपलब्ध कराती है|

  • टाटा सोलर पैनल:- टाटा सोलर पैनल भारत में सबसे अच्छे सोलर पैनल कंपनियों में से एक है| और यह कंपनी टाटा सुमो का एक हिस्सा है| टाटा सोलर पैनल आपको टाटा कंपनी के बाकी उत्पाद दोनों की तरह ही सबसे अच्छे क्वालिटी के सोलर पैनल सोलर इनवर्टर सोलर बैटरी उपलब्ध कराती है|

  • पतंजलि सोलर पैनल:- पतंजलि सोलर पैनल भारत के सोलर क्षेत्र में तेजी से उभरती हुई कंपनी है यह पतंजलि समूह का हिस्सा है| जिसकी स्थापना योग गुरु रामदेव बाबा ने 2017 में की थी| यह कंपनी सबसे अच्छे सोलर पैनल, सोलर इनवर्टर और सोलर बैटरी उपलब्ध कराती है| पतंजलि सोलर पैनल ने हाल ही में 28 सितंबर 2022 को अपना सोलर चूल्हा भी मार्केट में लाया है|

  • लुमिनस सोलर पैनल:- लुमिनस सोलर पैनल भारत की सबसे तेजी से उबर रही सोलर पैनल कंपनियों में से एक है| यह कंपनी भारत में बेहतरीन क्वालिटी के सोलर पैनल सोलर इनवर्टर और सोलर बैटरी उपलब्ध कराने में प्रसिद्ध है| यह कंपनी तेजी से लोगों में सबसे पसंदीदा सोलर कंपनियों में से एक बन रही है|
2 किलोवाट सोलर पैनल से क्या क्या चल सकता है
2 किलोवाट सोलर पैनल से क्या क्या चल सकता है

सोलर इनवर्टर सोलर पैनल सिस्टम का एक अहम हिस्सा होता है जिसका काम सोलर पैनल से निर्मित डीसी करंट को घर में उपयोग किया जाने वाले एसी करंट में कन्वर्ट करना होता है| अगर आप अपने सोलर पैनल सिस्टम के लिए एक सही सोलर इनवर्टर चुनोगे तो इससे आपका सोलर पैनल सिस्टम जल्दी खराब नहीं होता|

भारत में अभी बहुत सी कंपनियां सोलर पैनल इनवर्टर तैयार कर रही है लेकिन हम अभी आपको उनमें से तीन कंपनियां बताएंगे जो भारत में सबसे अच्छे सोलर पैनल इनवर्टर उपलब्ध कराती है|

  • पतंजलि सोलर इन्वर्टर:- पतंजलि सोलर इनवर्टर भारत की एक लोकप्रिय सोलर इनवर्टर है जो सबसे अच्छे क्वालिटी के लिए जाना जाता है| पतंजलि सोलर पैनल आपको अलग-अलग प्रकार के इनवर्टर उपलब्ध कराता है जैसे कि ऑन-ग्रिड, ऑफ-ग्रिड और हायब्रिड इनवर्टर|
  • टाटा सोलर इन्वर्टर:- टाटा सोलर अपने सोलर पैनल की तरह ही सबसे अच्छे क्वालिटी का सोलर इनवर्टर भी उपलब्ध कराता है| टाटा सोलर इनवर्टर तीन प्रकार में आता है|ऑन-ग्रिड इनवर्टर, ऑफ-ग्रिड इनवर्टर और हायब्रिड इनवर्टर|
  • लुमिनस सोलर इन्वर्टर:- लुमिनस सोलर इनवर्टर एक और सबसे अच्छे क्वालिटी का इनवर्टर में से एक है यह इनवर्टर भी तीन प्रकार में आता है|ऑन-ग्रिड इनवर्टर, ऑफ-ग्रिड इनवर्टर और हायब्रिड इनवर्टर|

यह भी देखें:- पतंजलि सोलर इन्वर्टर

अगर हम 2 किलोवाट सोलर पैनल के लिए सबसे अच्छी बैटरी के बात करें तो यह कहना मुश्किल है कि आपके लिए सबसे अच्छा सोलर बैटरी कौन सी हो सकती है क्योंकि यह आपकी जरूरत पर निर्भर करती है|

लेकिन फिर भी हम अगर सबसे लोकप्रिय सोलर पैनल बैटरी की बात करें तो कुछ कंपनियां है जो अभी भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय सोलर बैटरी उपलब्ध करती है| तो चलिए देखते हैं 2 किलोवाट सोलर पैनल के लिए सबसे लोकप्रिय और अच्छी सोलर बैटरी|

  • लुमिनस सोलर बैटरी:- लुमिनस सोलर बैटरी ना कि सिर्फ अपने सोलर पैनल के लिए बल्कि इनवर्टर के लिए और सबसे अच्छे सोलर बैटरी के लिए भी जानी जाती है| अगर आपको अपने 2 किलोवाट सोलर पैनल सिस्टम के लिए सबसे अच्छी बैटरी चुन्नी है तो लुमिनस सोलर बैटरी आपके लिए एक अच्छी बैटरी हो सकती है| मैं आपको यही सुझाव करूंगा कि अगर आप लुमिनस सोलर पैनल के साथ लुमिनस इनवर्टर और लुमिनस बैटरी खरीद लोगे तो आपके लिए यह फायदेमंद रहेगा क्योंकि आप सभी वस्तुएं एक ही कंपनी से खरीदोगे|

  • टाटा सोलर बैटरी:- अगर भारत में सबसे लोकप्रिय सोलर पैनल बैटरी की बात करें तो टाटा सोलर पैनल बैटरी भारत में सबसे लोकप्रिय सोलर पैनल बैटरी में से एक है| सबसे अच्छी क्वालिटी की और किफायती सोलर पैनल बैटरी चाहिए तो मैं आपको यही सुझाव दूंगा कि आप टाटा सोलर पैनल बैटरी के साथ जा सकते हैं|

निष्कर्ष

अगर आप लोगों को 2 किलोवाट सोलर पैनल सिस्टम लेना है तो हमने आपके ऊपर 2 किलोवाट सोलर पैनल से क्या-क्या चल सकता है यह बता दिया है|आपको मेरी सलाह यही रहेगी की आप अपने सोलर पैनल सिस्टम के लिए एक ही कंपनी से सोलर पैनल सोलर इनवर्टर और सोलर बैटरी ले| यह आपके लिए किफायती भी रहेगा और आपको एक ही कंपनी इस्तेमाल करने का फायदा भी होगा| कौन सी भी कंपनी का सोलर पैनल लेने से पहले यह जान ली की आपके लिए क्या कोई सोलर पैनल योजना है या नहीं| क्योंकि हाल ही में भारत सरकार से सोलर पैनल के लिए बढ़ावा दिया जाने के लिए बहुत सी योजनाएं शुरू कर दी गई है|

FAQ’S

Q. 2 किलोवाट सोलर लगाने में कितना खर्च आएगा?

2 किलोवाट सोलर लगाने के लिए लगभग 1,60,000 रुपए खर्च आएगा

Q. 2kw की पावर कितनी होती है?

2 किलोवाट की पावर 2000 वाट होती है

Q. 2 किलोवाट सोलर पैनल के लिए कौन से प्रकार का सोलर पैनल अच्छा है?

2 किलोवाट सोलर पैनल के लिए सभी प्रकार के सोलर पैनल अच्छे हैं अगर आपके पास कम पैसा है तो आप पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल लगा सकते हैं और अगर आपके पास ज्यादा पैसे है तो आप बायफेशियल सोलर पैनल लगा सकते हैं

Leave a comment