5 किलोवाट सोलर पैनल से क्या-क्या चल सकता है

5 kilowatt solar panel se kya kya chal sakta hai :- सोलर पैनल के बढ़ते हुए इस्तेमाल को देखते हुए अगर आप भी अपने घर पर सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं| आप अपने घर पर 5 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं| और आप यह जानना चाहते हैं कि 5 किलोवाट सोलर पैनल से क्या-क्या चल सकता है| तो इस आर्टिकल में आपको यह जानकारी मिलेगी कि आप 5 किलोवाट सोलर पैनल से क्या-क्या चला सकते हैं|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

5 किलोवाट सोलर पैनल सिस्टम से आप प्रतिदिन औसतन 20-25 किलोवाट घंटे (kWh) बिजली उत्पन्न कर सकते हैं। भले ही आपका सोलर पैनल 5 किलोवाट का हो पर वह कितनी बिजली तैयार करेगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि उसे सोलर पैनल पर कितनी धूप आ रही है उसे हिसाब से वह बिजली उत्पन्न करता है|

5 किलोवाट सोलर पैनल से क्या-क्या चल सकता है

जैसे कि हमने आपके ऊपर बताएं की 5 किलो वाट का सोलर पैनल औसतन 20 से 25 किलोवाट प्रति घंटा बिजली तैयार करता है| 5 किलोवाट सोलर पैनल से आप कौन-कौन सी चीज चला सकते हो यह लिस्ट हमने आपको नीचे दी है वह देख ले|

5 किलोवाट सोलर पैनल से चलने वाले उपकरण

  • 40-50 LED बल्ब (10 वाट प्रत्येक)।
  • 2-3 LED टीवी (100-150 वाट प्रत्येक)।
  • 8-10 पंखे (60-75 वाट प्रत्येक)।
  • 1 वॉशिंग मशीन (500 वाट, प्रतिदिन 1-2 घंटे )।
  • 1-2 रेफ्रिजरेटर (150-200 वाट प्रत्येक)।
  • 1 माइक्रोवेव ओवन (1000-1500 वाट, प्रतिदिन 1 घंटे )।
  • 1 एयर कंडीशनर (1.5 टन, 1500-2000 वाट, प्रतिदिन 3-4 घंटे)।
  • 1 वाटर हीटर (2000 वाट, प्रतिदिन 1 घंटे )।
  • 5-6 लैपटॉप या डेस्कटॉप कंप्यूटर (50-100 वाट )।

आप 5 किलो वाट सोलर पैनल से 5000 वॉट तक के कोई भी उपकरण चला सकते हैं| पर याद रखेगी आपको एक साथ केवल 4500 वाट के ही उपकरण चलाने हैं| फिर कोई भी उपकरण चलाएं कितने भी उपकरण चलाएं जिनका कुल वाट 4500 वाट नीचे होगा|

आप वैसे तो आप 5000 वॉट तक कोई भी लोड चला सकते हैं लेकिन अगर आपको अपना सोलर पैनल ज्यादा दिन तक सही हालत में रखना है तो मेरी सलाह आपको यही रहेगी कि आप 5000 वाट से काम का लोड चलाएं|

यह भी देखें:- 1 किलोवाट सोलर पैनल से क्या क्या चल सकता है

सोलर पैनल से जुड़ी अन्य जानकारी

हमने आपके ऊपर बताया कि आप 5 किलो वाट सोलर पैनल से कौन-कौन सी चीज चला सकते हो| जैसे कि हमें पता है कि कोई भी वस्तु इस्तेमाल करने से पहले उसके बारे में सही जानकारी होना जरूरी है फिर चाहे वह सोलर पैनल हो या फिर कोई और चीज हो| तो अभी हम जानने वाले हैं कि सोलर पैनल लगाने से पहले आपको कौन-कौन सी जानकारी होना जरूरी है|

  • सोलर पैनल के प्रकार.
  • 5 किलोवाट सोलर पैनल के लिए सबसे अच्छा इन्वर्टर.
  • 5 किलोवाट सोलर पैनल के लिए सबसे अच्छी बैटरी.

सोलर पैनल के विविध प्रकार:

अभी हम सोलर पैनल के अलग-अलग प्रकारों के बारे में जानकारी लेंगे वैसे तो सोलर पैनल के कई प्रकार होते हैं लेकिन अभी हम वह तीन प्रकार जानेंगे जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं| वह प्रकार है मोनो क्रिस्टल लाइन सोलर पैनल पाली क्रिस्टल एंड सोलर पैनल और बाई फेशियल सोलर पैनल| इन तीनों प्रकार को हम नीचे विस्तार से जानते हैं|

  • मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल: यह सोलर पैनल सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सोलर पैनल का प्रकार है| मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल आपको कम जगह में ज्यादा बिजली तैयार करके देता है| इसलिए अगर आपको जगह की कमी है तो आप मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल के साथ जा सकते हैं हालांकि यह सोलर पैनल थोड़ा महंगा होता है|
  • पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल: यह सोलर पैनल भी सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सोलर पैनल है क्योंकि यह सोलर पैनल की लागत बाकी सोलर पैनल के प्रकार से कम आती है लेकिन यह सोलर पैनल बाकी सोलर पैनल की तुलना में बिजली उत्पन्न करने में ज्यादा जगह लेता है यह सोलर पैनल थोड़ा काम एफिशिएंट होता है|
  • बाय फेशियल सोलर पैनल: जैसे कि हमें नाम से ही पता चल रहा है बाय फेशियल मतलब यह सोलर पैनल अपने दोनों साइड से बिजली उत्पन्न करने में सक्षम होता है यह सोलर पैनल मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल और पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल से ज्यादा बिजली उत्पन्न करता है लेकिन इसकी कीमत भी दोनों की तुलना में ज्यादा होती है|

5 किलोवाट सोलर पैनल के लिए सबसे अच्छा इन्वर्टर:

5 किलोवाट सोलर पैनल से क्या क्या चल सकता है
5 किलोवाट सोलर पैनल से क्या क्या चल सकता है

जब आप 5 किलो वाट का सोलर पैनल लगवाना चाहते हो तो 5 किलो वाट के सोलर पैनल के लिए एक उच्च गुणवत्ता वाला सोलर इनवर्टर चुना बहुत जरूरी है| अगर हम इनवर्टर के काम की बात करें तो इनवर्टर सोलर पैनल से निर्मित डीसी करंट को घर में इस्तेमाल किया जाने वाला एसी करंट में कन्वर्ट करता है|

नीचे हमने आपको कुछ बेहतरीन सोलर इनवर्टर उपलब्ध कराने वाली कंपनियों की लिस्ट दिए| आप उसको देखकर अपने लिए एक अच्छा सोलर इनवर्टर खरीद सकते हैं|

पतंजलि सोलर इन्वर्टर:

पतंजलि सोलर भारत की एक प्रसिद्ध सोलर पैनल कंपनी है जो आपके उच्च दर्ज के सोलर इनवर्टर उपलब्ध कराती है| पतंजलि सोलर इनवर्टर अपने कई खांसी हो तो के लिए जाना जाता है|

  • उच्च दक्षता.
  • आसान इंस्टॉलेशन और रखरखाव
  • बेहतर बैटरी चार्जिंग.
  • बेहतर लोड मैनेजमेंट.
  • बेहतर मॉनिटरिंग सिस्टम.

और पढ़े :- पतंजलि सोलर इन्वर्टर

टाटा सोलर इन्वर्टर:

टाटा सोलर भारत की जाने-माने सोलर पैनल कंपनी आपको बेहतरीन और अच्छे क्वालिटी के सोलर इनवर्टर उपलब्ध कराती है| टाटा सोलर इनवर्टर तीन प्रकार में आता है| ऑन-ग्रिड इनवर्टर, ऑफ-ग्रिड इनवर्टर और हायब्रिड इनवर्टर| टाटा सोलर इनवर्टर की कुछ खासियत नीचे दी गई है|

  • उच्च क्षमता
  • टिकाऊ डिजाइन
  • एडवांस्ड MPPT (मैक्सिमम पॉवर पॉइंट ट्रैकिंग) तकनीक
  • लंबे समय तक चलने वाली परफॉर्मेंस
  • विस्तृत वारंटी और सपोर्ट

यह भी देखें:- 2 किलोवाट सोलर पैनल से क्या क्या चल सकता है|

5 किलो वाट सोलर पैनल के लिए सबसे अच्छी बैटरी:

5 किलोवाट सोलर पैनल के लिए एक अच्छी बैटरी चुना बहुत जरूरी है क्योंकि बैटरी का काम यह रहता है कि बैटरी सोलर पैनल से निर्मित बिजली को स्टोर करके रखती है और जब शाम का वक्त आता है| तब आपका सोलर पैनल बिजली बनाना बंद कर देता है तब बैटरी में स्टोर बिजली का इस्तेमाल करके आपके घर के उपकरणों को बिजली दी जाती है|

हमने आपको नीचे कुछ बेहतरीन सोलर बैटरी उपलब्ध कराने वाली कंपनियों के नाम दिए हैं उसे देखकर आप अपने लिए एक सही सोलर बैटरी चुन सकते हैं|

लुमिनस सोलर बैटरी:

लुमिनस सोलर भारत की एक उत्कृष्ट सोलर पैनल निर्माता कंपनी होने के साथ ही साथ यह कंपनी आपके लिए बेहतरीन क्वालिटी की सोलर बैटरी भी उपलब्ध कराती है| लुमिनस बैटरी के कुछ बेहतरीन बातें हमने आपको नीचे बताइए|

  • बेहतरीन क्वालिटी.
  • अच्छी बिजली स्टोर करने की क्षमता.
  • लंबी गारंटी

टाटा सोलर बैटरी:

टाटा सोलर आपको सोलर पैनल और इनवर्टर के साथ ही आपको एक बेहतरीन क्वालिटी की सोलर बैटरी भी उपलब्ध कराती है| अपने बाकी उत्पादकों के जैसे ही टाटा सोलर बैटरी भरोसेमंद और टिकाऊ होती है| टाटा सोलर बैटरी की कुछ विशेषताएं हमने आपको नीचे बताई है|

  • बेहतरीन क्वालिटी.
  • अच्छी बैटरी लाइफ.
  • ज्यादा स्टोरेज कैपेसिटी.

निष्कर्ष:

हमने आपको 5 किलो वाट सोलर पैनल से क्या-क्या चल सकता है इसके बारे में जानकारी दी है| साथी में हमने आपको सोलर पैनल के प्रकार, बेहतरीन सोलर इनवर्टर और सोलर बैटरी के बारे में जानकारी दी है| अगर आपको लगता है कि आपके घर के उत्पादन 5 किलो वाट सोलर पैनल पर अच्छी तरीके से चल सकते हैं| तो आप 5 किलो वाट का सोलर पैनल ले सकते हो अगर आपको ऐसे लगता है कि आपके घर के लिए इससे भी ज्यादा किलोवाट का सोलर पैनल लगाना जरूरी है तो आप आपके नजदीकी डीलर से जाकर संपर्क कर सकते हैं|

I am Harshad Hanumant Shinde I graduated in electronics and telecommunications. I also have a broad knowledge of Solar panels and Solar energy, I completed Many courses about solar panels

Leave a comment