पतंजलि सोलर बैट्री प्राइस लिस्ट | Patanjali Solar Battery Price List

patanjali-solar-battery-price

Patanjali solar battery price list: अगर आप भी अपने घर पर सोलर पैनल लगवाना चाह रहे हो और आप अपने सोलर पैनल सिस्टम के लिए एक अच्छी बैटरी ढूंढ रहे हो तो पतंजलि सोलर बैटरी आपके लिए एक अच्छी सोलर पैनल बैटरी साबित हो सकती है|

इस आर्टिकल में हम आपको पतंजलि सोलर बैटरी की प्राइस लिस्ट देने वाले हैं| जिसमें हम आपको पतंजलि सोलर की अलग-अलग प्रकार और अलग-अलग एंपियर की प्राइस और उसकी विशेषताएं बताने वाले हैं|

पतंजलि सोलर बैट्री प्राइस लिस्ट और विशेषताएं

तो अभी हम जानेंगे पतंजलि सोलर बैटरी की प्राइस लिस्ट और विशेषताएं लेकिन उससे पहले| हम आपको बता दे की अगर आप बैटरी का इस्तेमाल कर रहे हो तो आप या तो अपग्रेड सोलर पैनल सिस्टम लगाने वाले हो या तो हाइब्रिड सोलर पैनल सिस्टम लगाने वाले हो| अपग्रेड सोलर पैनल सिस्टम मतलब जिसमें आपकी बिजली सरकारी ग्रेड से जुड़ी हुई नहीं होती है| आपकी बिजली डायरेक्ट बैटरी में स्टोर होती है उसको आप शाम के वक्त इस्तेमाल कर सकते हो|

और हाइब्रिड सोलर पैनल सिस्टम मतलब आपकी बिजली सरकारी ग्रेड से भी जुड़ी हुई होती है और इसमें बैटरी का भी इस्तेमाल किया जाता है| मेरी सलाम कोई रहेगी कि आप हाइब्रिड सोलर पैनल सिस्टम ही लगवाई क्योंकि आपके लिए यह फायदेमंद साबित होगा हालांकि इसमें आपके थोड़े ज्यादा पैसे जाएंगे लेकिन यह आपके लिए फायदेमंद साबित होगा|

अगर आपको हाइब्रिड सोलर पैनल सिस्टम की कीमत जाननी है | तो आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं जिसको पढ़ने से आपको हाइब्रिड सोलर पैनल सिस्टम की कीमत के बारे में जानकारी मिल जाएगी|

पतंजलि सोलर बैटरी की कीमत:

देखिए आज हम आपको पतंजलि के चार अलग-अलग एंपियर वाले बैटरियों की प्राइस लिस्ट बताने वाले है| हम आपको 100Ah,150Ah,200Ah, इन बैटरी की प्राइस लिस्ट बताने वाले हैं|

पतंजलि 100Ah सोलर बैटरी की कीमत:

अगर हम पतंजलि सो एंपियर की सोलर बैटरी की बात करें तो इस बैटरी की कीमत 8000 से ₹10000 तक है| यह कीमत थोड़ी कम या ज्यादा भी हो सकती है आपकी जगह और टाइम के हिसाब से और अगर इसकी विशेषताएं की बात करें तो यह मध्यम आकार के सोलर पैनल के लिए बनी हुई बैटरी है|

पतंजलि 150Ah सोलर बैटरी की कीमत:

अगर हम पतंजलि 150Ah सोलर बैटरी की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 12,,000 से ₹14000 तक होती है आपको बता दे कि इसकी कीमत जगह और वक्त के हिसाब से काम ज्यादा हो सकती है| अगर इसकी विशेषताओं की बात करें तो यह बैटरी बड़े सोलर पैनल सिस्टम के लिए उपयुक्त है|

पतंजलि 200Ah सोलर बैटरी की कीमत:

अगर हम पतंजलि के 200Ah सोलर पैनल बैटरी की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 16,000 से लेकर 20,000 तक होती है और इसकी भी कीमत जगह और टाइम के हिसाब से बदलती रहती है|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top