Patanjali solar battery price list: अगर आप भी अपने घर पर सोलर पैनल लगवाना चाहते है और आप अपने सोलर पैनल सिस्टम के लिए एक अच्छी बैटरी ढूंढ रहे है, तो पतंजलि सोलर बैटरी आपके लिए एक अच्छी सोलर पैनल बैटरी साबित हो सकती है|
इस आर्टिकल में हम आपको पतंजलि सोलर बैटरी की प्राइस लिस्ट देने वाले हैं| जिसमें हम आपको पतंजलि सोलर की अलग-अलग प्रकार और अलग-अलग एंपियर की प्राइस और उसकी विशेषताएं बताने वाले हैं|
पतंजलि सोलर बैट्री प्राइस लिस्ट और विशेषताएं
तो अब हम जानेंगे पतंजलि सोलर बैटरी की प्राइस लिस्ट और विशेषताएं। लेकिन उससे पहले, हम आपको यह बताना चाहेंगे कि यदि आप सोलर बैटरी का उपयोग कर रहे हैं, तो या तो आप अपग्रेड सोलर पैनल सिस्टम लगवा रहे हैं या फिर हाइब्रिड सोलर पैनल सिस्टम।
अपग्रेड सोलर पैनल सिस्टम:
इसमें आपकी बिजली सरकारी ग्रिड से नहीं जुड़ी होती। सोलर पैनल से उत्पन्न बिजली सीधे बैटरी में स्टोर होती है, जिसे आप शाम के समय या जरूरत के अनुसार उपयोग कर सकते हैं।
हाइब्रिड सोलर पैनल सिस्टम:
इसमें आपकी बिजली सरकारी ग्रिड से भी जुड़ी होती है और बैटरी का भी उपयोग किया जाता है।
मेरी सलाह यही रहेगी कि आप हाइब्रिड सोलर पैनल सिस्टम ही लगवाएं क्योंकि यह आपके लिए अधिक फायदेमंद साबित होगा। हालांकि, इसकी लागत अपग्रेड सिस्टम की तुलना में थोड़ी अधिक हो सकती है, लेकिन इसके लाभ दीर्घकालिक होंगे।
अगर आपको हाइब्रिड सोलर पैनल सिस्टम की कीमत के बारे में जानना है, तो आप हमारे इस विशेष आर्टिकल को पढ़ सकते हैं। इस आर्टिकल में आपको हाइब्रिड सिस्टम की कीमत और इससे जुड़ी अन्य जानकारी विस्तार से मिल जाएगी।
पतंजलि सोलर बैटरी की कीमत:
देखिए आज हम आपको पतंजलि के चार अलग-अलग एंपियर वाले बैटरियों की प्राइस लिस्ट बताने वाले है| हम आपको 100Ah,150Ah,200Ah, इन बैटरी की प्राइस लिस्ट बताने वाले हैं|
पतंजलि 100Ah सोलर बैटरी की कीमत:
अगर हम पतंजलि सो एंपियर की सोलर बैटरी की बात करें तो इस बैटरी की कीमत 9000 से ₹12000 तक है| यह कीमत थोड़ी कम या ज्यादा भी हो सकती है आपकी जगह और टाइम के हिसाब से और अगर इसकी विशेषताएं की बात करें तो यह मध्यम आकार के सोलर पैनल के लिए बनी हुई बैटरी है|
पतंजलि 150Ah सोलर बैटरी की कीमत:
अगर हम पतंजलि 150Ah सोलर बैटरी की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 12,,000 से ₹18000 तक होती है आपको बता दे कि इसकी कीमत जगह और वक्त के हिसाब से काम ज्यादा हो सकती है| अगर इसकी विशेषताओं की बात करें तो यह बैटरी बड़े सोलर पैनल सिस्टम के लिए उपयुक्त है|
पतंजलि 200Ah सोलर बैटरी की कीमत:
अगर हम पतंजलि के 200Ah सोलर पैनल बैटरी की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 18,000 से लेकर 25,000 तक होती है और इसकी भी कीमत जगह और टाइम के हिसाब से बदलती रहती है|
में इस ब्लॉग का एडमिन हूँ, पिछले कुछ सालो में मेने इस सोलर इंडस्ट्री के बारे में काफी सारी जानकारी प्राप्त की है, और इसी जानकारी को में आप सभी के साथ शेयर करना चाहत हूँ।
Pingback: लुमिनस सोलर बैटरी प्राइस लिस्ट|Luminous Solar Battery Price List