लुमिनस सोलर बैटरी प्राइस लिस्ट|Luminous Solar Battery Price List

luminous-solar-battery

Luminous Solar Battery Price List: अगर आप अपने घर पर या फिर अपने बिजनेस के लिए सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं और आप अपने सोलर पैनल सिस्टम के लिए एक बेहतरीन क्वालिटी की सोलर बैटरी ढूंढ रहे हो तो लुमिनस सोलर बैटरी आपके लिए एक अच्छा पर्याय हो सकता है|

लुमिनस सोलर भारत में एक उभरती हुई सोलर पैनल कंपनी है जो अपने उत्कृष्ट प्रकार के सोलर पैनल और बेहतरीन क्वालिटी के बैटरी और इनवर्टर के लिए जानी जाती है|

इस आर्टिकल में हम आपको लुमिनस सोलर बैटरी की प्राइस लिस्ट बताने वाले हैं| साथी में हम आपको लुमिनस सोलर के फायदे और विशेषताएं भी बताने वाले हैं| अगर आपको लुमिनस सोलर के अलावा किसी अन्य सोलर पैनल कंपनी की बैटरी की प्राइस ली जानी है तो आप हमारे अन्य आर्टिकल भी देख सकते हैं|

लुमिनस सोलर बैटरी प्राइस लिस्ट और विशेषताएं:

नीचे हमने आपको लुमिनस सोलर की अलग-अलग बैटरी उनकी प्राइस लिस्ट और उसके प्रकार के बारे में जानकारी दी गयी है, आप पहले इसकी प्राइस लिस्ट देख ले इसके बाद हम आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे|

बैटरी मॉडलक्षमता (Ah)प्रकारकीमत (₹)
Luminous Solar LPTT 12150H150ट्यूबलर13,000 – 15,000
Luminous Solar LPTT 12200H200ट्यूबलर18,000 – 20,000
Luminous Solar Red Charge RC 18000150ट्यूबलर12,000 – 14,000
Luminous Solar Red Charge RC 25000200ट्यूबलर17,000 – 19,000
Luminous Solar LT 100Ah100ट्यूबलर8,500 – 10,000
Luminous Solar LT 150Ah150ट्यूबलर12,000 – 13,500
Luminous Solar LT 200Ah200ट्यूबलर16,500 – 18,000
Luminous Solar SC 12054100फ्लैट प्लेट9,000 – 11,000

याद रखें यह कीमत अनुमानित है| और वक्त के अनुसार और जगह के अनुसार यह बदल सकती है|

लुमिनस सोलर बैटरी के प्रकार

अगर हम लुमिनस सोलर पैनल बैटरी के प्रकार की बात करें तो यह दो प्रकार में आती है| वह प्रकार है ट्यूबलर बैटरी और फ्लैट प्लेट बैटरी हम इन दोनों प्रकार के बारे में नीचे विस्तार से जानेंगे| सबसे पहले हम ट्यूबलर बैटरी के बारे में जानते हैं और फिर फ्लैट प्लेट बैटरी के बारे में जानते हैं

  1. ट्यूबलर बैटरी: अगर हम ट्यूबलर बैटरी की बात करें तो यह बैटरी ज्यादा समय तक चल सकती है और इन बैट्रींयों में ज्यादा पावर स्टोर होती है यह बैटरी रोज के इस्तेमाल के लिए सबसे अच्छी मानी जाती है|
  2. फ्लैट प्लेट बैटरी: और अगर हम फ्लैट प्लेट बैटरी की बात करें तो यह बैटरी छोटे वक्त के लिए इस्तेमाल किया जाती है आमतौर पर इस बैटरी की मेंटेनेंस नहीं की जाती इसको मेंटेनेंस की जरूरत नहीं पड़ती और यह बैटरी छोटे इस्तेमाल के लिए और छोटे वक्त के लिए इस्तेमाल की जाती है|

लुमिनस सोलर बैटरी की विशेषताएं:

अगर हम लुमिनस सोलर बैटरी की विशेषताओं की बात करें तो इसकी कई विशेषताएं जैसे कि उच्च दक्षता लंबे जीवन, कम से कम मेंटेनेंस, पर्यावरण के लिए अनुकूलता, और इस्तेमाल में आसान इन सबको हम नीचे विस्तार से जानेंगे।

  • उच्च दक्षता: अगर हम बैटरी की क्षमता की बात करें, तो यह लंबे समय तक पावर बैकअप देती है, और इसकी क्षमता अन्य बैटरीज़ के मुकाबले सबसे ज्यादा होती है, जिसके कारण आपकी बिजली की बचत होती है।
  • लंबा जीवन: आप आपको बता दे की लुमिनस सोलर बैटरी टिकाऊ होने के साथ ही यह लंबे समय तक इस्तेमाल की जा सकती है।
  • कम मेंटेनेंस: आपको बहुत ही कम मेंटेनेंस करने की जरूरत है।
  • पर्यावरण अनुकूल: अन्य बैटरियों की तरह ही लुमिनस सोलर बैटरी भी पर्यावरण के लिए अनुकूल मानी जाती है| और यह पर्यावरण को कम से कम नुकसान पहुंचती है।
  • उपयोग में आसान: लुमिनस सोलर बैटरी का इस्तेमाल करना सबसे आसान होता है इसे कोई भी इस्तेमाल कर सकता है।

यह भी देखें: पतंजलि सोलर बैट्री प्राइस लिस्ट

निष्कर्ष:

हमने ऊपर आपको लुमिनस सोलर बैटरी की प्राइस लिस्ट बताइए जिसमें हमने आपको अलग-अलग प्रकार की लुमिनस सोलर बैटरी की कीमत बताइए, साथी में हमने आपको लुमिनस सोलर बैटरी की विशेषताएं और इसके प्रकारों के बारे में भी जानकारी दी है, जिसको जानकर आप अपने लिए एक सही लुमिनस बैटरी का चयन कर सकते हैं।

हमारे सलाह आपको यही रहेगी कि अगर आप लुमिनस सोलर बैटरी का इस्तेमाल करने वाले है तो आप जो सोलर पैनल सिस्टम लगवाओगे वह भी लुमिनस सोलर पैनल का ही लगवाओ क्योंकि अगर आप से कंपनी के सोलर पैनल इनवर्टर और बैटरी का इस्तेमाल करोगे तो यह आपके सोलर पैनल सिस्टम के लिए और उसकी क्षमता के लिए भी अच्छा रहता है।

solar-wholesaler-favicon

में इस ब्लॉग का एडमिन हूँ, पिछले कुछ सालो में मेने इस सोलर इंडस्ट्री के बारे में काफी सारी जानकारी प्राप्त की है, और इसी जानकारी को में आप सभी के साथ शेयर करना चाहत हूँ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top