पतंजलि सोलर चूल्हा पूरी जानकारी |Patanjali Solar Chulha

Patanjali Solar Chulha:- पतंजलि सोलर पैनल भारत की एक जाने वाली सोलर पैनल कंपनी है जिसकी स्थापना योग गुरु रामदेव बाबा ने की थी यह कंपनी सोलर के क्षेत्र में एक प्रमुख सोलर कंपनी बनकर सामने आ रही है| लोगों में पतंजलि सोलर पैनल के बढ़ते प्रभाव के बीच पतंजलि सोलर पैनल ने 28 सितंबर 2022 को पतंजलि सोलर चूल्हा भारत में लॉन्च कर दिया है|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इसी के साथ पतंजलि भारत की दूसरी कंपनी बनी जिसने भारत में सोलर पैनल से चलने वाले चूल्हे की बिक्री शुरू कर दी है| इससे पहले इंडियन ऑयल ने भारत में सबसे पहले सोलर चूल्हा लाया था | लेकिन यह इंडियन ऑयल का सोलर कोला आम आदमी के लिए अभी उपलब्ध नहीं हुआ है|

28 सितंबर 2022 को पतंजलि द्वारा अपने सोलर चूल्हे की बिक्री शुरू करने के बाद इस चूल्हे की डिमांड भारत में बढ़ती जा रही है| अगर आप लोगों को भी पतंजलि सोलर चूल्हा लेना है| और आपको पतंजलि सोलर चूल्हे की कुछ भी जानकारी नहीं है| तो आज हम इस आर्टिकल में आपको पतंजलि सोलर चूल्हे के संबंधित सभी जानकारी देंगे|

पतंजलि सोलर चूल्हे के प्रकार

जब 28 सितंबर 2022 को पतंजलि सोलर चूल्हे की बिक्री शुरू कर दी गई तब पतंजलि सोलर चूल्हे के दो मॉडल को लॉन्च किया गया जिसमें पहला मॉडल 700 वाट का है और दूसरा मॉडल 5 किलोवाट का है| इन दोनों मॉडल की जानकारी हम नीचे विस्तार से लेंगे|

  • 700 वाट पतंजलि सोलर चूल्हा(Patanjali Solar Chulha)
  • 5 किलोवाट पतंजलि सोलर चूल्हा(Patanjali Solar Chulha)
पतंजलि सोलर चूल्हा
पतंजलि सोलर चूल्हा

जब पतंजलि सोलर चूल्हा बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ तब वह दो मॉडल में उपलब्ध हुआ था 700 वाट और 5 किलोवाट जिसमें 700 वाट के बारे में अभी हम जानेंगे| 700 वॉट पतंजलि सोलर चूल्हा घरेलू इस्तेमाल के लिए बनाया गया पतंजलि सोलर चोला है| इस चूल्हे पर आप 4 लोगों तक का खाना बना सकते हो|

पतंजलि सोलर चूल्हे को चलाने के लिए आपको 1 किलोवाट सोलर पैनल की जरूरत पड़ती है और 12 वोल्ट 150 Ah की दो बैट्रींयों की भी जरूरत पड़ती है| इस पतंजलि सोलर चूल्हे पर एक बल्ब और एक फैन भी चला सकते हो|

पतंजलि सोलर चूल्हे की खासियत यह है कि यह सोलर पैनल बैटरी से कनेक्ट होता है जिसके वजह से अगर आपको इस सोलर चूल्हे को रात में चलना है तभी आप इसको चला सकते हैं| और यह सोलर चूल्हा वजन में काफी कम रहता है|

700 वाट पतंजलि सोलर चूल्हा की कीमत

अगर आपके पास आपके घर में पहले से ही सोलर पैनल और बैटरी है तो आपको यह चोला अनुमानित 20,000 रुपए का मिल जाएगा| और अगर आपके पास कोई भी सोलर पैनल और बैटरी नहीं है तो यह सोलर चूल्हा आपको अनुमानित 50,000 रुपए तक मिल जाएगा| और इस सोलर चूल्हे की वारंटी की बात करें तो इसकी वारंटी अभी अनुमानित 2 साल की है|

यह भी देखें:- पतंजलि सोलर पैनल प्राइस लिस्ट

Patanjali Solar Chulha
Patanjali Solar Chulha

सोलर पैनल में दो प्रकार की सोलर चूल्हे बाजार में लाए थे| जिनमें से 5 किलो वाट सोलर चूल्हा सबसे बड़ा है| 5 किलोवाट पतंजलि सोलर चूल्हा कमर्शियल इस्तेमाल के लिए बनाया गया है इस सोलर चूल्हे की मदद से आप 20 से 25 लोगों का खाना बना सकते हो|

5 किलोवाट पतंजलि सोलर चूल्हे को चलाने के लिए आपको 5 किलोवाट के सोलर पैनल की जरूरत पड़ती हो इसी के साथ इस सोलर चूल्हे को आपको अपने ग्रिड कनेक्शन से भी जोड़ना पड़ता है| जब भी कभी आप सोलर चूल्हे का इस्तेमाल नहीं कर रहे होंगे तब आप इस सोलर पैनल से निर्मित बिजली का उपयोग अन्य कामों के लिए भी कर सकते हैं|

जैसे कि हमने आपके ऊपर बताया कि इस सोलर चूल्हे को आपको अपने सरकारी सरकारी ग्रिड से भी कनेक्ट करना पड़ता है जिसके वजह से अगर कहीं पर धूप कम है और सोलर पैनल सोलर चूल्हे की जरूरत पूरी ना हो पाए तो यह सोलर चूल्हा सरकारी ग्रेड से बिजली लेकर अपनी जरूरत पूरी करता है|

5 किलोवाट पतंजलि सोलर चूल्हे की कीमत

अगर हम 5 किलोवाट पतंजलि सोलर चूल्हे की कीमत की बात करें तो अगर आपके घर में पहले से ही सोलर सिस्टम लगवाया हुआ है तो यह सोलर चोला आपको लगभग 1,00,000 रुपए में मिल जाएगा पर अगर आपके घर में कोई भी सोलर सिस्टम नहीं लगता है तो इस चूल्हे को लगाने के लिए आपको लगभग 2,50,000 रुपए देने होंगे|

यह भी देखें:- पतंजलि सोलर इन्वर्टर प्राइस

FAQ Patanjali Solar Chulha

Q. पतंजलि सोलर चूल्हे की कीमत क्या है?

पतंजलि 700 वाट सोलर पैनल की कीमत 20,000 रुपए है और 5 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत 10,0000 रुपए है पर यह कीमत बिना सोलर पैनल और बैटरी की है|

Q. पतंजलि सोलर चूल्हे की वारंटी कितनी है?

पतंजलि सोलर चूल्हे की वारंटी 2 साल है

Q. क्या पतंजलि सोलर चूल्हे को बैटरी की जरूरत पड़ती है?

700 वाट पतंजलि सोलर चूल्हे को बैटरी की जरूरत पड़ती है| और 5 किलोवाट पतंजलि सोलर चूल्हे को बैटरी की जरूरत नहीं पड़ती

I am Harshad Hanumant Shinde I graduated in electronics and telecommunications. I also have a broad knowledge of Solar panels and Solar energy, I completed Many courses about solar panels

Leave a comment