पतंजलि सोलर पैनल प्राइस लिस्ट 2024 |Patanjali Solar Panel Price List

patanjali-solar-panel-full-price-list

पतंजलि सोलर पैनल प्राइस लिस्ट:- पतंजलि भारत की एक उत्कृष्ट कंपनी है, और यह कंपनी अब सोलर के क्षेत्र में भी उतर चुकी है। इसकी स्थापना योग गुरु रामदेव बाबा ने की थी, और यह कंपनी अपने बेहतरीन क्वालिटी के सोलर पैनल देने के लिए जानी जाती है। पतंजलि सोलर पैनल भारत में सोलर क्षेत्र में अपना नाम ऊंचा कर रही है।

इस कंपनी की कामयाबी की बात करें तो पतंजलि सोलर ने अपनी शुरुआत में ही भारत के नोएडा, दिल्ली एनसीआर में 150 मेगावाट की सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित की थी। कंपनी का यह कहना है कि वह जल्द ही इस क्षमता को 500 मेगावाट तक ले जाएंगे।

पतंजलि सोलर आपको सबसे बेहतरीन क्वालिटी के मोनोक्रिस्टलाइन और पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल कम कीमतों में देती है। हालांकि, इसकी कीमत पतंजलि के बाकी उत्पादों के जैसे ज्यादा होती है, पर इसकी क्वालिटी भी सबसे बेहतरीन होती है।

अगर आप पतंजलि सोलर से सोलर पैनल लेना चाहते हैं और आप पतंजलि सोलर पैनल की प्राइस लिस्ट ढूंढ रहे हैं, तो हम इस आर्टिकल में आपको पतंजलि सोलर पैनल की प्राइस लिस्ट देंगे और पतंजलि सोलर पैनल के बारे में पूरी जानकारी भी प्रदान करेंगे। तो चलिए देखते हैं।

पतंजलि सोलर पैनल प्राइस लिस्ट

पतंजलि सोलर पैनल्स की कीमतें उनके प्रकार, क्षमता (वाटेज) और मॉडल के आधार पर भिन्न होती हैं। नीचे पतंजलि सोलर पैनल्स की कुछ प्रमुख प्रकार और उनकी अनुमानित कीमतें दी गई हैं:

  • पतंजलि मोनोक्रिस्टलाइन(Monocrystalline) सोलर पैनल प्राइस लिस्ट
  • पतंजलि पॉलीक्रिस्टलाइन(pollycrystalline) सोलर पैनल प्राइस लिस्ट
  • पतंजलि ऑन-ग्रिड(On-Grid) सोलर सिस्टम प्राइस लिस्ट
  • पतंजलि ऑफ-ग्रिड(Off-Grid) सोलर सिस्टम प्राइस लिस्ट

पतंजलि सोलर पैनल प्राइस लिस्ट मोनोक्रिस्टलाइन(Monocrystalline)

तो चलिए सबसे पहले हम मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल के लिए पतंजलि सोलर पैनल प्राइस लिस्ट देखते हैं,सबसे पहले यह जान ले की अगर आप कम वाट का सोलर पैनल लगे तो आपके प्रति वाट ज्यादा रुपए खर्च करने पड़ेंगे और अगर आप ज्यादा वाट का सोलर पैनल लगे तो आपके प्रति वाट कम पैसे खर्च करने पड़ेंगे|

देखिए मोनोक्रिस्टलाइन(Monocrystalline) सोलर पैनल की कीमत पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल से ज्यादा होती है क्योंकि यह एक ज्यादा एफिशिएंसी वाला सोलर पैनल होता है और यह पाली क्रिस्टलाइन सोलर पैनल से 20% ज्यादा बिजली उत्पन्न करता है| अगर आपको यह सोलर पैनल लेना है तो Patanjali Monocrystalline Solar Panel Price List 2024 नीचे दी गई है|

मॉडल (वाट)सेल्लिंग प्राइसप्राइस/वाट
350 वाट सोलर पैनलरु. 13,300रु. 38
355 वाट सोलर पैनलरु. 13,490रु. 38
360 वाट सोलर पैनलरु. 13,320रु. 37
365 वाट सोलर पैनलरु. 13,505रु. 37
370 वाट सोलर पैनलरु. 13,690रु. 37
375 वाट सोलर पैनलरु. 13,875रु. 37
380 वाट सोलर पैनलरु. 14,060रु. 37

यह भी देखें:- वारी सोलर पैनल प्राइस लिस्ट

पतंजलि सोलर पैनल प्राइस लिस्ट पॉलीक्रिस्टलाइन(Pollycrystalline)

तो चलिए अब हम देखते हैं पतंजलि पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल प्राइस लिस्ट| देखिए जैसे कि हमने ऊपर देखा कि मोनोक्रिस्टलाइन(Monocrystalline) सोलर पैनल की कीमत पॉलीक्रिस्टलाइन(Pollycrystalline) सोलर पैनल से ज्यादा होती है| और वह जगह भी कम लेता है लेकिन अगर आपके पास ज्यादा जगह है तो आप पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल ले सकते हैं|

पॉलीक्रिस्टलाइन(Pollycrystalline) सोलर पैनल में मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की तरह ही अगर आप कम वाट का सोलर पैनल लगे तो आपके प्रति वाट ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे और अगर आप ज्यादा वाट का सोलर पैनल लेते हो तो आपके प्रति वाट कम पैसे खर्च करने पड़ेंगे| अगर आपको प्राइस लिस्ट जानी है तो हमने Patanjali पॉलीक्रिस्टलाइन(Pollycrystalline) Solar Panel Price List नीचे दी है।

मॉडल (वाट)सेल्लिंग प्राइसप्राइस/वाट
50 वाट सोलर पैनलरु. 2,250रु. 45
100 वाट सोलर पैनलरु. 3,800रु. 38
125 वाट सोलर पैनलरु. 4,625रु. 37
150 वाट सोलर पैनलरु. 5,250रु. 35
200 वाट सोलर पैनलरु. 6,400रु. 32
250 वाट सोलर पैनलरु. 8,000रु. 32
300 वाट सोलर पैनलरु. 9,300रु. 31
335 वाट सोलर पैनलरु. 10,385रु. 31

यह भी देखें:- लुमिनस सोलर पैनल प्राइस लिस्ट

पतंजलि ऑन-ग्रिड(On-Grid) सोलर सिस्टम प्राइस लिस्ट

पतंजलि ऑन-ग्रिड(On-Grid) सोलर सिस्टम प्राइस लिस्ट जानने से पहले यह जानते हैं कि ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम क्या होता है|

दरअसल ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम एक ऐसा सोलर सिस्टम का प्रकार है जिसमें आपका सोलर पैनल डायरेक्ट सरकारी ग्रेड से जुड़ा हुआ होता है| इससे फायदा यह होता है कि अगर आपकी बिजली की खपत सोलर पैनल पर पूरी ना हो सके तो आप सरकारी ग्रेड से बिजली खींच सकते हैं और उसका इस्तेमाल कर सकते हैं| इससे फायदा यह होता है कि आपको हमेशा 24 घंटा बिजली मिलती रहेगी और आपकी पैसे की भी बचत होगी| तो आप ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम क्या है यह हो तो जान चुके होंगे| हमने आपको नीचे Patanjali On-Grid Solar Panel Price List दी है उसको देख ले और आपके लिए सही सोलर पैनल चुने

मॉडल (kW)सेल्लिंग प्राइस (Rs)
1kW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम    80000 Rs
2kW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम155,000 Rs
3kW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम2,25,000 Rs
5kW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम3,50,000 Rs
6kW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम4,20,000 Rs
8kW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम5,20,000 Rs
10kW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम60,0000 Rs

यह भी देखें:- टाटा सोलर पैनल प्राइस लिस्ट

पतंजलि ऑफ-ग्रिड(Off-Grid) सोलर सिस्टम प्राइस लिस्ट

पतंजलि ऑफ-ग्रिड(Off-Grid) सोलर सिस्टम प्राइस लिस्ट के बारे में जानने से पहले हम यह जानते हैं कि ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम मतलब क्या होता है |

दरअसल, ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम में सोलर पैनल सरकारी ग्रिड से जुड़ा हुआ नहीं होता, वह स्वतंत्र होता है, जिसमें आप सिर्फ सोलर पैनल से तैयार हुई बिजली का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सोलर पैनल उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद है जिनके यहां सरकारी ग्रिड की बिजली नहीं आती और जो सरकारी ग्रिड की बिजली से स्वतंत्र रहना चाहते हैं।

अगर आप पतंजलि ऑफ-ग्रिड (Off-Grid) सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं, तो पतंजलि ऑफ-ग्रिड सोलर पैनल प्राइस लिस्ट हमने नीचे दी है। इस प्राइस लिस्ट का इस्तेमाल करके आप अपने लिए सही ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम चुन सकते हैं।

मॉडल (kW)सेल्लिंग प्राइस (Rs)
1kW ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टमरु. 91,819
2 kW ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टमरु. 1,79,531
3kW ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टमरु. 2,23,298
5kW ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टमरु. 3,89,149
6 kW ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टमरु. 4,64,641
7.5 kW ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टमरु. 5,43,725
10kW ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टमरु. 7,35,513

FAQ’S

पतंजलि सोलर पैनल की गारंटी क्या है?

पतंजलि सोलर पैनल पतंजलि कंपनी का एक पार्ट है| और पतंजलि एक बहुत ही बड़ी कंपनी है इसलिए आप पतंजलि सोलर पैनल पर भरोसा कर सकते हैं|

पतंजलि सोलर के क्षेत्र में कौन से प्रोडक्ट बनाती है?

देखिए पतंजलि सोलर पैनल सोलर पैनल क्षेत्र में रूफटॉप सोलर पैनल, सोलर इन्वर्टर, सोलर बैटरी, सोलर लाइट्स, और भी कई प्रोडक्ट बनाती है|

पतंजलि सोलर के पैनल और उनकी क्षमता क्या है?

देखिए पतंजलि सोलर पैनल विविध क्षमता में उपलब्ध है वह सारे हमने आपको ऊपर लिस्ट में दिए हैं आप वहां पर देख सकते हैं|

solar-wholesaler-favicon

में इस ब्लॉग का एडमिन हूँ, पिछले कुछ सालो में मेने इस सोलर इंडस्ट्री के बारे में काफी सारी जानकारी प्राप्त की है, और इसी जानकारी को में आप सभी के साथ शेयर करना चाहत हूँ।

2 thoughts on “पतंजलि सोलर पैनल प्राइस लिस्ट 2024 |Patanjali Solar Panel Price List”

  1. Pingback: पतंजलि सोलर चूल्हा पूरी जानकारी | Patanjali Solar Chulha

  2. Pingback: वारी सोलर पैनल प्राइस लिस्ट 2024 | Waaree Solar Panel Price List

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top