Patanjali Solar Chulha:-
पतंजलि सोलर पैनल भारत की एक प्रमुख सोलर पैनल कंपनी है, जिसकी स्थापना योग गुरु रामदेव बाबा ने की थी। यह कंपनी सोलर के क्षेत्र में एक प्रमुख नाम बनकर सामने आ रही है। पतंजलि सोलर पैनल के बढ़ते प्रभाव के बीच, पतंजलि ने 28 सितंबर 2022 को पतंजलि सोलर चूल्हा भारत में लॉन्च किया है।
इसी के साथ पतंजलि भारत की दूसरी कंपनी बनी, जिसने सोलर पैनल से चलने वाले चूल्हे की बिक्री शुरू की। इससे पहले इंडियन ऑयल ने भारत में सबसे पहले सोलर चूल्हा पेश किया था, लेकिन यह चूल्हा आम आदमी के लिए अभी उपलब्ध नहीं हुआ है।
28 सितंबर 2022 को पतंजलि द्वारा सोलर चूल्हे की बिक्री शुरू करने के बाद, इस चूल्हे की डिमांड भारत में तेजी से बढ़ रही है। अगर आप भी पतंजलि सोलर चूल्हा खरीदने का सोच रहे हैं, और आपको इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है, तो इस आर्टिकल में हम आपको पतंजलि सोलर चूल्हे से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे।
पतंजलि सोलर चूल्हे के प्रकार
जब 28 सितंबर 2022 को पतंजलि सोलर चूल्हे की बिक्री शुरू कर दी गई तब पतंजलि सोलर चूल्हे के दो मॉडल को लॉन्च किया गया जिसमें पहला मॉडल 700 वाट का है और दूसरा मॉडल 5 किलोवाट का है| इन दोनों मॉडल की जानकारी हम नीचे विस्तार से लेंगे|
- 700 वाट पतंजलि सोलर चूल्हा(Patanjali Solar Chulha)
- 5 किलोवाट पतंजलि सोलर चूल्हा(Patanjali Solar Chulha)
700 वाट पतंजलि सोलर चूल्हा(Patanjali Solar Chulha)
पतंजलि सोलर चूल्हे के 700 वॉट मॉडल की जानकारी: 700 वॉट पतंजलि सोलर चूल्हा घरेलू इस्तेमाल के लिए बनाया गया पतंजलि सोलर चोला है| इस चूल्हे पर आप 4 लोगों तक का खाना बना सकते हो|पतंजलि सोलर चूल्हे को चलाने के लिए आपको 1 किलोवाट सोलर पैनल और 12 वोल्ट 150 Ah की दो बैटरियों की आवश्यकता होती है। इस सोलर चूल्हे पर आप एक बल्ब और एक फैन भी चला सकते हैं। पतंजलि सोलर चूल्हे की खासियत यह है कि यह सोलर पैनल और बैटरी से कनेक्ट होता है, जिससे आप इसे रात में भी चला सकते हैं। इसके अलावा, यह सोलर चूल्हा वजन में काफी हल्का होता है, जिससे इसे कहीं भी आसानी से रखा जा सकता है।
700 वाट पतंजलि सोलर चूल्हे की कीमत लगभग 20,000 रुपए के आस-पास हो सकती है, यदि आपके पास पहले से सोलर पैनल और बैटरी हैं। यदि आपको सोलर पैनल और बैटरी भी खरीदने हैं, तो इसकी कुल कीमत 50,000 रुपए तक हो सकती है।
यह कीमत अनुमानित है और विभिन्न विक्रेताओं या क्षेत्र के अनुसार बदल सकती है। आपको सही कीमत के लिए विक्रेताओं से संपर्क करना होगा।
यह भी देखें:- पतंजलि सोलर पैनल प्राइस लिस्ट
5 किलोवाट पतंजलि सोलर चूल्हा(Patanjali Solar Chulha)
5 किलोवाट पतंजलि सोलर चूल्हा कमर्शियल इस्तेमाल के लिए बनाया गया है, इस सोलर चूल्हे की मदद से आप 20 से 25 लोगों का खाना बना सकते हो|
5 किलोवाट पतंजलि सोलर चूल्हे को चलाने के लिए आपको 5 किलोवाट के सोलर पैनल की जरूरत पड़ती है और इसी के साथ इस सोलर चूल्हे को आपको अपने ग्रिड कनेक्शन से भी जोड़ना पड़ता है| जब भी कभी आप सोलर चूल्हे का इस्तेमाल नहीं कर रहे होंगे तब आप इस सोलर पैनल से निर्मित बिजली का उपयोग अन्य कामों के लिए भी कर सकते हैं|
जैसे कि हमने आपके ऊपर बताया कि इस सोलर चूल्हे को आपको अपने सरकारी सरकारी ग्रिड से भी कनेक्ट करना पड़ता है जिसके वजह से अगर कहीं पर धूप कम है और सोलर पैनल सोलर चूल्हे की जरूरत पूरी ना हो पाए तो यह सोलर चूल्हा सरकारी ग्रेड से बिजली लेकर अपनी जरूरत पूरी करता है|
पतंजलि 5 किलोवाट सोलर चूल्हे की कीमत लगभग 1,50,000 से 2,00,000 रुपए के बीच हो सकती है, हालांकि यह कीमत विभिन्न फैक्टरों पर निर्भर करती है, जैसे कि आपके क्षेत्र में सोलर पैनल और बैटरी की उपलब्धता और उस पर लागू होने वाले टैक्स या डिस्काउंट्स।
यदि आपके पास पहले से सोलर पैनल और बैटरी हैं, तो यह चूल्हा कम कीमत पर मिल सकता है, लेकिन यदि आपको सोलर पैनल और बैटरी भी खरीदने हैं, तो इसकी कीमत बढ़ सकती है।
आपको यह जानकारी संबंधित विक्रेताओं से कंफर्म करके सही मूल्य प्राप्त करना चाहिए।
यह भी देखें:- पतंजलि सोलर इन्वर्टर प्राइस
Frequently Asked Questions
पतंजलि 700 वाट सोलर पैनल की कीमत 20,000 रुपए है और 5 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत 10,0000 रुपए है पर यह कीमत बिना सोलर पैनल और बैटरी की है|
पतंजलि सोलर चूल्हे की वारंटी 2 साल है।
700 वाट पतंजलि सोलर चूल्हे को बैटरी की जरूरत पड़ती है| और 5 किलोवाट पतंजलि सोलर चूल्हे को बैटरी की जरूरत नहीं पड़ती
में इस ब्लॉग का एडमिन हूँ, पिछले कुछ सालो में मेने इस सोलर इंडस्ट्री के बारे में काफी सारी जानकारी प्राप्त की है, और इसी जानकारी को में आप सभी के साथ शेयर करना चाहत हूँ।