लुमिनस सोलर पैनल प्राइस लिस्ट | Luminous Solar Panel Price List

luminous-solar-panel

हम इस आर्टिकल में लुमिनस सोलर पैनल प्राइस लिस्ट के बारे में जानेंगे, लेकिन उससे पहले इस कंपनी के बारे में जानते हैं। लुमिनस सोलर पैनल भारत का एक उत्कृष्ट और सबसे बेहतरीन सोलर पैनल विक्रेता ब्रांड है, जो 1988 से कार्यरत है। यह कंपनी सोलर पैनल सिस्टम के साथ-साथ सोलर पैनल इनवर्टर और सोलर बैटरी का भी निर्माण करती है।

अगर हम इस कंपनी की क्षमता के बारे में बात करें तो, लुमिनस सोलर के भारत में 1000 से भी ज्यादा सर्विस सेंटर हैं, 2900 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर हैं और 60000 से भी ज्यादा सोलर सिस्टम डीलर्स मौजूद हैं।

लुमिनस सोलर पैनल की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स की बात करें तो, लुमिनस के भारत में 8 से ज्यादा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं, जो अपनी पूरी क्षमता से भारत को सबसे बेहतरीन सोलर पैनल्स प्रदान करते हैं। इसके साथ ही, 28 से ज्यादा सेल्स ऑफिसेज भी लुमिनस सोलर के भारत में काम कर रहे हैं।

अगर आपको लुमिनस सोलर पैनल लेना है और आप लुमिनस सोलर पैनल प्राइस लिस्ट ढूंढ रहे है, तो हम इस आर्टिकल में आज आपको लुमिनस सोलर पैनल की पूरी प्राइस लिस्ट देने वाले हैं|

आर्टिकल की जानकारी|

आर्टिकल प्रकारसोलर पैनल
आर्टिकल नामलुमिनस सोलर पैनल प्राइस
साल2024
लुमिनस सोलर पैनल क्या हैयह एक सोलर पैनल है जो लुमिनस सोलर पैनल कंपनी के द्वारा निर्माण किया गया हैं|
कीमत कितनी होगीऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें
कहां से खरीदेंगेऑनलाइन ऑफलाइन दोनों जगहों
Luminous Solar Official Websitehttps://www.luminousindia.com/

लुमिनस सोलर पैनल प्राइस लिस्ट|

चलिए अब हम लुमिनस सोलर पैनल प्राइस लिस्ट को देखेंगे। लुमिनस सोलर पैनल प्राइस लिस्ट कई बातों पर निर्भर करती है, जैसे कि सोलर पैनल का प्रकार, सोलर पैनल का वोल्टेज, और अन्य कई बातें। हम इन सभी बातों को सरल भाषा में समझाएंगे और आपको एक सटीक लुमिनस सोलर पैनल प्राइस लिस्ट देंगे।

इस आर्टिकल में हम चार प्रकार के लुमिनस सोलर पैनल प्राइस लिस्ट देखेंगे, जो निम्नलिखित होंगे:

  • लुमिनस सोलर पैनल प्राइस लिस्ट (मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल )
  • लुमिनस सोलर पैनल प्राइस लिस्ट (पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल)
  • लुमिनस सोलर पैनल प्राइस लिस्ट (सोलर पैनल मॉडल के अनुसार)
  • लुमिनस सोलर पैनल प्राइस लिस्ट (पूरे सिस्टम के अनुसार और सब कर(Tax) मिला के)

लुमिनस मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल प्राइस लिस्ट:

जैसे कि हमने कहा कि लुमिनस सोलर पैनल की प्राइस कई घटकों पर निर्भर करती है उनमें से एक है सोलर पैनल का टाइप कौन सा लुमिनस सोलर पैनल अभी दो टाइप में आते हैं एक पॉलीक्रिस्टलाइन और दूसरा मोनोक्रिस्टलाइन तो अभी हम मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल के बारे में जानेंगे

सोलर पैनल मॉडल (kW)सेल्लिंग प्राइसप्राइस/वाट
लुमिनस 380W/24V सोलर पैनल₹13,59935.74
लुमिनस 335W/24V सोलर पैनल₹12,02535.85

लुमिनस पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल प्राइस लिस्ट:

लुमिनस पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल दूसरे प्रकार के सोलर पैनल से कीमत में सस्ता होता है और यह आपको 40W से 335W तक आपको देखने को मिल जाएगा|

मॉडल/वाटप्राइस (रु.)प्राइस/वाट
40W1,800 Rs45 Rs
60W2700 Rs45 Rs
75W3000 Rs40 Rs
100W3800 Rs38 Rs
160W5600 Rs35 Rs
200W7000 Rs35 Rs
270W6200 Rs31 Rs
300W8370 Rs31Rs
325W10,075 Rs31 Rs
335W10885 Rs31 Rs

लुमिनस सोलर पैनल प्राइस लिस्ट (सोलर पैनल मॉडल के अनुसार):

सोलर पैनल मॉडल के अनुसार लुमिनस सोलर पैनल प्राइस लिस्ट का विवरण हमने नीचे दिया है

मॉडलपावर (वाट)वोल्टेज (वोल्ट)प्रति वाट मूल्य (₹)
लुमिनस LXMP1001001251
लुमिनस LXMP1651651242
लुमिनस LXMP1701701242.64
लुमिनस LXMP2402401241.67
लुमिनस LXMP3303302441.20
लुमिनस LXMP4454452445.39
लुमिनस LXMP5405402445.73

प्राइस लिस्ट (पूरे सिस्टम के अनुसार और सब कर(Tax) मिला के)

सोलर पैनल के लिए गवर्नमेंट योजना :

अगर आपको सोलर पैनल लगवाना है तो सबसे पहले यह जानले कि आप जो सोलर पैनल लगवाने वाले हो उसके लिए गवर्नमेंट की कोई योजना है या नहीं यहां पर हमने आपको प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना के बारे में बताया है|

solar-wholesaler-favicon

में इस ब्लॉग का एडमिन हूँ, पिछले कुछ सालो में मेने इस सोलर इंडस्ट्री के बारे में काफी सारी जानकारी प्राप्त की है, और इसी जानकारी को में आप सभी के साथ शेयर करना चाहत हूँ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top