Adani Solar Panel Price List: पुरे भारत भर में काफी तेजी से सोलर पैनल्स लगाए जा रहे है, और आने वाले कुछ ही सालों में लगभग हर एक घर में सोलर पैनल लग जाएगा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए, भारत में सोलर पैनल बनाने वाली सभी कंपनियों की बिच भी काफी कॉम्पिटिशन चल रही है, हर कोई चाहता है की अच्छे से अच्छे दाम में सर्वश्रेष्ठ सोलर पैनल बनाये जाए, और इन्ही में से एक कंपनी है, अडानी सोलर।
भारत में सर्वोत्तम सोलर पैनल्स बनाने वाली कंपनियों में अडानी कंपनी की भी गिनती की जाती है, और लोगों द्वारा अडानी के सोलर पेनल्स काफी पसंद भी किये जाते है, ऐसे में आप भी अडानी के सोलर पैनल की कीमत के बारे में जानना चाहते है, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़िए। क्योकि इस लेख में हमने अडानी सोलर पेनल्स की कीमत (Adani Solar Panel Price) से जुडी पूरी जानकारी बताई है।
अदानी सोलर पैनल क्या है? (What is Adani Solar Panel?
सूर्य की रोशनी के द्वारा ऊर्जा उत्पन्न करने वाला उपकरण सोलर पैनल कहलाता है ठीक उसी प्रकार अदानी सोलर पैनल भी एक प्रकार का उपकरण है जिससे सूर्य की रोशनी के द्वारा ऊर्जा उत्पन्न की जाती है। अदानी सोलर पैनल एक नामी उपकरण है, जो अपनी बेहतरीन क्वालिटी के कारण जाना जाता है, हालांकि मार्केट में कई तरह के नामी उपकरण पहले से मौजूद है लेकिन अदानी सोलर पैनल भी सभी प्रकार के बेहतरीन उपकरणों में से एक उपकरण माना जाता है।
केवल इतना ही नहीं अदानी सोलर पैनल में आपको सोलर पैनल के तीनों प्रकार के सोलर पैनल देखने को मिलते हैं आप जिस प्रकार के भी सोलर पैनल को खरीदना चाहते हैं उसे खरीद सकते हैं। इसके साथ ही इस कंपनी के पैनल विभिन्न प्रकार की क्वालिटी एवं क्षमता के साथ उपलब्ध होते हैं इसलिए आप अपनी जरूरत के अनुसार अदानी सोलर पैनल को खरीद सकते हैं।
अदानी सोलर पैनल के लाभ (Benefits of Adani Solar Panel)
अगर आप अपने घर पर अदानी सोलर पैनल स्थापित करते हैं तो आपको 90 से 95% कम बिजली बिल आएगा और इसके साथ ही आपको और भी कई सारे लाभ इसको स्थापित करने के बाद देखने को मिलेंगे।
- अगर आप सोलर पैनल स्थापित करते हैं तो आपका बिजली बिल न के बराबर आएगा।
- सोलर पैनल पर्यावरण के अनुकूल बनाए गए हैं जिस कारण पर्यावरण प्रदूषण से भी राहत मिलती है।
- केंद्र सरकार के द्वारा सोलर पैनल स्थापित करने पर 20 से 50% की सब्सिडी दी जाती है इसलिए आप सब्सिडी की सुविधा भी ले सकते हैं।
- सोलर पैनल स्थापित करके आप सोलर पैनल की लागत 3 से 4 सालों में ही वसूल सकते हैं लेकिन सोलर पैनल स्थापित होने के बाद आपको लगभग 15 से 20 सालों तक ये स्थाई रूप से बिजली प्रदान करेगी।
- इससे आपको आर्थिक और पर्यावरण संबंधित लाभ देखने को मिलते हैं जिससे पर्यावरण को भी नुकसान नहीं होता और आपको अधिक पैसे निवेश भी नहीं करने होते हैं।
जैसा कि हम जानते हैं अदानी सोलर पैनल तीन प्रकार के होते हैं मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल, पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल, बायफेशियल सोलर पैनल। अब हम अडानी कंपनी के इन तीनों प्रकार के सोलर पैनल के दाम को जानते हैं।
अदानी मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत (Adani Monocrystalline Solar Panel Price)
अगर आपको अदानी कंपनी का मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल खरीदना हैं तो ये आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है, क्योंकि सभी प्रकार के सोलर पैनल में अदानी कंपनी का मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल काफी बेहतरीन है।
मुख्य रूप से अदानी कंपनी में मोनो क्रिस्टलाइन सोलर पैनल दो प्रमुख रूप में आते हैं पहले रूप में 520 से 545 वाट के सोलर पैनल आते हैं, जिसमें 144 cells मौजूद होते हैं। जबकि दूसरे रूप में आपको 610 वॉट से 650 वाट की क्षमता वाले सोलर पैनल मिलते हैं जिसमें केवल 132 सेल्स मौजूद रहते हैं। काफी बेहतरीन सोलर पैनल कहने का मतलब यह है कि मौसम चाहे कितना भी खराब क्यों ना हो, ये हर मौसम में उर्जा उत्पन्न करने की क्षमता रखते हैं। इन सोलर पैनल को सिंगल क्रिस्टलीय सोलर पैनल भी कहा जाता है।
इस पैनल का इस्तेमाल करके आप एक अत्यंत प्रभावी सोलर पैनल सिस्टम घर पर स्थापित कर सकते हैं, अगर सोलर पैनल की औसत कीमत के बारे में बात की जाए तो इससे आप 10500 से लेकर 21450 रुपए तक में खरीद सकते हैं। हालांकि इसकी कीमत अलग-अलग क्षमता एवं विशेषताओं के आधार पर अलग-अलग होती है जिसे हम अब आपको बताते हैं।
Model | Price |
---|---|
300 वाट | 10,500 रुपये |
350 वाट | 12,250 रुपये |
400 वाट | 14,000 रुपये |
450 वाट | 14,850 रुपये |
500 वाट | 16,500 रुपये |
550 वाट | 18,150 रुपये |
600 वाट | 19,800 रुपये |
650 वाट | 21,450 रुपये |
अदानी पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत (Adani Polycrystalline Solar Panel Price)
अगर आप अदानी कंपनी का पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल स्थापित करते हैं तो यह आपके लिए काफी अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि यह सोलर पैनल कम धूप में भी ऊर्जा उत्पन्न करता है। अदानी कंपनी में निर्मित पोलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल 345 वाट की क्षमता के साथ उपलब्ध मिलता है जिसमें आपको लगभग 72 सेल्स देखने को मिलते हैं। हालांकि मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की तुलना में ये थोड़ा कम ऊर्जा उत्पन्न करता है लेकिन इसकी कीमत मोनोक्रिस्टलाइन अदानी सोलर पैनल की तुलना में कम होती है।
सूर्य की रोशनी से उर्जा उत्पन्न करके बिजली का उपयोग करने के प्रक्रिया में अधिकतर लोग पोलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल को ही चुनते हैं इसका सबसे मुख्य कारण इसकी कम कीमत है, कम कीमत में ये अच्छी गुणवत्ता देता है जिस कारण अधिकतर लोग इसे चुनते हैं। प्रति वाट क्षमता के अनुसार सोलर पैनल की कीमत भी तय की जाती है आमतौर पर पॉलीक्रिस्ट लाइन अदानी सोलर पैनल की कीमत लगभग 3800 से लेकर ₹12000 के बीच होती है। तो चलिए हम सोलर पैनल की कीमतों को जानते हैं।
Model | Price |
---|---|
100 वाट | 3,800 रुपये |
150 वाट | 5,700 रुपये |
200 वाट | 7,000 रुपये |
250 वाट | 8,750 रुपये |
300 वाट | 9,600 रुपये |
365 वाट | 11,680 रुपये |
400 वाट | 12,000 रुपये |
अदानी बाइफेशियल सोलर पैनल की कीमत (Adani Bifacial Solar Panel Price)
सभी प्रकार के सोलर पैनल में बाइफेशियल अदानी सोलर पैनल अद्भुत तकनीकी सोलर पैनल है, अगर आप अदानी कंपनी का बायफेशियल सोलर पैनल स्थापित करते हैं तो यह केवल सूर्य की रोशनी से ही नहीं बल्कि पीछे की ओर से टकराकर आने वाली रोशनी से भी ऊर्जा का उत्पादन करते हैं। यह सोलर पैनल बहुत ही कम जगह में आसानी से स्थापित हो जाते हैं जिससे आपको अधिक जगह की आवश्यकता नहीं होती है,Elan Pride और Elan Shine दो प्रमुख तकनीक के साथिया पैनल मौजूद मिलता है।
इस पैनल का उपयोग करके आसानी से बिजली उत्पादन किया जा सकता है, मजबूत और लंबे समय तक चलने वाला सोलर पैनल काफी भरोसेमंद है जिसका उपयोग आप सभी कर सकते हैं। अगर बाई फेशियल सोलर पैनल की कीमत के बारे में बात की जाए तो यह आपको 13500 से लेकर 29250 रुपए तक मिल जाता है हालांकि सोलर पैनल की क्षमता अनुसार इनकी कीमत में अंतर है।
Model | Price |
---|---|
300 वाट | 13,500 रुपये |
400 वाट | 18,000 रुपये |
500 वाट | 22,500 रुपये |
600 वाट | 27,000 रुपये |
650 वाट | 29,250 रुपये |
Also Read: Tata Solar Panel Price List
निष्कर्ष
अगर आप अपने घरों पर सोलर पैनल स्थापित करना चाहते हैं तो आप अदानी कंपनी का सोलर पैनल स्थापित कर सकते हैं अदानी कंपनी का सोलर पैनल केवल घरों में स्थापित करने के लिए ही नहीं बल्कि बिजनेस के क्षेत्र में भी स्थापित करने योग्य है।
अदानी सोलर पैनल को स्थापित करने से आपको पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ बिजली बिल को कम करने में भी मदद मिलेगी इसलिए आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको मुख्य रूप से अदानी सोलर पैनल के बारे में संपूर्ण जानकारी बताई है।
Frequently Asked Questions
आमतौर पर अदानी सोलर पैनल के द्वारा उत्पन्न की जाने वाली बिजली की क्षमता सोलर पैनल की क्षमता पर निर्भर करती है, कि आपने कितने किलोवाट का सोलर पैनल इस्तेमाल किया है। लेकिन अगर एक औसत बिजली उत्पादित क्षमता के बारे में बात की जाए तो अदानी सोलर पैनल से आप 345 वाट से लेकर 650 वाट तक बिजली उत्पन्न कर सकते हैं।
जी हां प्रीमियम क्वालिटी के महंगे अदानी सोलर पैनल कम रोशनी में भी कुशल उपयोगी होते हैं जो अन्य सोलर पैनल की तुलना में अधिक ऊर्जा देते हैं।
आज के समय में मिलने वाली सभी प्रकार के आधुनिक तकनीकी ज्ञान के उपयोग से अदानी सोलर पैनल्स बनाए जाते हैं, केवल इतना ही नहीं अदानी सोलर पैनल्स सभी प्रकार के बेहतरीन सोलर पैनल में से एक सोलर पैनल कहलाते हैं।

में इस ब्लॉग का एडमिन हूँ, पिछले कुछ सालो में मेने इस सोलर इंडस्ट्री के बारे में काफी सारी जानकारी प्राप्त की है, और इसी जानकारी को में आप सभी के साथ शेयर करना चाहत हूँ।