2 kilowatt solar panel se kya kya chal sakta hai:- भारत में सोलर पैनल की जरूरत लगातार बढ़ती जा रही है, क्योंकि यहां बिजली के बिल की दरें भी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही हैं। इस बीच, अधिकतर लोग अपने घर पर सोलर पैनल सिस्टम लगवाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता कि उन्हें अपने घर के लिए कितने किलोवाट का सोलर पैनल लगवाना चाहिए।
साथ ही, उन्हें यह भी जानकारी नहीं होती कि जिस क्षमता का सोलर पैनल वह अपने घर के लिए लगवाएंगे, उससे उनके घर के कितने उपकरण चल सकेंगे। ज्यादातर घरों में अगर सोलर पैनल लगवाना है, तो 2 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाना पड़ता है। 2 किलोवाट सोलर पैनल से क्या क्या चल सकता है यह जानने से पहले हम 2 किलोवाट सोलर पैनल से कितनी बिजली बनेगी यह देखेंगे।
2 किलोवाट सोलर पैनल से कितनी बिजली बनती है?
2 किलोवाट का सोलर पैनल एक दिन में औसतन 8 से 10 घंटे तक सूरज की रोशनी में काम करता है। इस हिसाब से, 2 किलोवाट का सोलर पैनल हर दिन लगभग 8 से 10 किलोवाट-घंटे (kWh) बिजली उत्पन्न कर सकता है।
यह आंकड़ा मौसम की स्थिति और सोलर पैनल की दिशा पर निर्भर करता है, क्योंकि सर्दियों में सूर्य की रोशनी कम होती है और बादल व अन्य मौसम की स्थितियां भी प्रभावित कर सकती हैं।
आमतौर पर, 2 किलोवाट का सोलर पैनल एक छोटे से घर की बिजली की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त होता है। यह आपको लाइट्स, पंखे, टीवी, और अन्य छोटे उपकरणों को चलाने के लिए पर्याप्त ऊर्जा प्रदान कर सकता है।
2 किलोवाट सोलर पैनल से क्या-क्या चल सकता है|
अभी हम यह मानकर चलते हैं कि आपको अपने घर पर 2 किलोवाट सोलर पैनल लगवाना है। आप जानना चाहते हैं कि इस 2 किलोवाट सोलर सिस्टम पर आपके घर की कौन-कौन सी चीजें चल सकती हैं।
लेकिन, मैं आपको यह जानकारी देना चाहता हूँ कि आपको कभी भी अपने घर के सोलर सिस्टम पर एक साथ ज्यादा वाट का लोड नहीं देना चाहिए, क्योंकि इससे आपका सोलर पैनल सिस्टम खराब हो सकता है और आपकी बैटरी में भी दिक्कत आ सकती है।
तो चलिए देखते हैं कि आप 2 किलोवाट सोलर पैनल से क्या-क्या चला सकते हैं।
वैसे तो आप 2 किलोवाट सोलर सिस्टम पर 2 किलोवाट तक का लोड लेने वाले किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद को चला सकते हैं। लेकिन जैसा कि मैंने ऊपर बताया, आपको यह कोशिश करनी चाहिए कि आपका सोलर पैनल और सोलर सिस्टम पर कम लोड पड़े।
मैं आपको सलाह दूंगा कि आप अपने घर में एक साथ 1500 वाट से 1700 वाट तक का लोड ही दें, जिससे आपका सोलर पैनल सिस्टम सुरक्षित रहेगा और उसकी कार्यक्षमता बनी रहेगी।
2 किलोवाट सोलर पैनल से चलने वाली चीजें
- Ceiling Fan, Tube Light – Bulb, Mobile Charging, Laptop Charging, Set Top Box, Wi-Fi Router, TV, Cooler, Washing Machine, Refrigerator, Toaster, Juicer Mixer, Music System, Laser Printer, 1 Ton Air Conditioner.
याद रखें हम फिर से आपको बता रहे हैं कि आपके ऊपर दी गई सभी चीजों को एक साथ नहीं चलना है| जो वस्तुएं आप चला रहे हैं उनका वाट मिलकर लगभग 1700 वाट होना चाहिए इस बात का ध्यान रखें| हमने आपको उदाहरण के लिए 2 किलोवाट बिजली पर चलने वाले उपकरणों का विवरण नीचे दिया है उसको देख ले|
यह भी देखें:- 1 किलोवाट सोलर पैनल से क्या क्या चल सकता है
सबसे अच्छा सोलर पैनल कौनसा है?
तो अब हम बात करेंगे भारत में सबसे अच्छा सोलर पैनल कौन सा है। भारत में फिलहाल 2024 में बहुत सी कंपनियां सोलर पैनल के क्षेत्र में उतर चुकी है और सबसे अच्छे सोलर पैनल भी आपको उपलब्ध करा रही है जिनमें से कुछ कंपनियां मैं आपको नीचे बताऊंगा। तो चलिए जानते हैं भारत के सबसे अच्छे सोलर पैनल उपलब्ध कराने वाली कंपनी कौन सी है।
लूम सोलरः अगर आप सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं, तो Loom Solar से खरीद सकते हैं। यह कंपनी 10 वाट से लेकर 575 वाट तक के Solar panel बनाती है, जो आपकी विभिन्न ऊर्जा जरूरतों के हिसाब से परफेक्ट हैं। Loom Solar के पैनल उच्च गुणवत्ता और बेहतरीन दक्षता प्रदान करते हैं। ये सोलर पैनल्स खरीदने के लिए आप डायरेक्ट लूम सोलर की वेबसाइट https://www.loomsolar.com/ पर जाकर ऑर्डर कर सकते हैं।
• वारी सोलर पैनलः- वारी सोलर पैनल भारत में सबसे बड़ी सोलर कंपनियों में से एक है। वारी सोलर पैनल भारत में 30 साल से भी ज्यादा सोलर क्षेत्र में काम कर रही है जिसकी स्थापना 1989 में हुई थी। वारी सोलर पैनल सबसे अच्छे सोलर पैनल सोलर बैटरी और सोलर इनवर्टर हमें उपलब्ध कराती है।
• टाटा सोलर पैनल:- टाटा सोलर पैनल भारत में सबसे अच्छे सोलर पैनल कंपनियों में से एक है। और यह कंपनी टाटा सुमो का एक हिस्सा है। टाटा सोलर पैनल आपको वाटा कंपनी के बाकी उत्पाद दोनों की तरह ही सबसे अच्छे क्वालिटी के सोलर पैनल सोलर इनवर्टर सोलर बेटरी उपलब्ध कराती है।
• पतंजलि सोलर पैनल:- पतंजलि सोलर पैनल भारत के पोलर क्षेत्र में तेजी से उभरती हुई कंपनी है यह पतंजलि समूह का हिस्सा है। जिसकी स्थापना योग गुरु रामदेव बाबा ने 2017 में की थी। यह कंपनी सबसे अच्छे सोलर पैनल, सोलर इनवर्टर और सोलर बैटरी उपलब्ध कराती है। पतंजलि सोलर पैनल ने हाल ही में 28 सितंबर 2022 को अपना सोलर चूल्हा भी मार्केट में लाया है।
• लुमिनस सोलर पैनल:- लुमिनस सोलर पैनल भारत की सबसे तेजी से उबर रही सोलर पैनल कंपनियों में से एक है। यह कंपनी भारत में बेहतरीन क्वालिटी के सोलर पैनल सोलर इनवर्टर और सोलर बैटरी उपलब्ध कराने में प्रसिद्ध है। यह कंपनी तेजी से लोगों में सबसे पसंदीदा सोलर कंपनियों में से एक बन रही है।
2 किलोवाट बिजली पर चलने वाले उपकरणों का विवरण
- 1 टन एयर कंडीशनर (1000 Watt) = 1000 Watt
- रेफ्रिजरेटर (200 Watt) = 200 Watt
- सीलिंग फैन (60 Watt x 4) = 240 Watt
- म्यूजिक सिस्टम (80 Watt) = 80 Watt
- टीवी (100 Watt) = 100 Watt
- मोबाइल – लैपटॉप चार्जिंग (80 Watt) = 80 Watt
- कूलर (200 Watt) = 200 Watt
- 4 ट्यूबलाइट (20 Watt x 4) = 80 Watt
निष्कर्ष
अगर आप 2 किलोवाट सोलर पैनल सिस्टम लेना चाहते हैं, तो हमने आपको ऊपर बताया है कि 2 किलोवाट सोलर पैनल से क्या-क्या चल सकता है। मेरी सलाह यही होगी कि आप अपने सोलर पैनल सिस्टम के लिए एक ही कंपनी से सोलर पैनल, सोलर इनवर्टर, और सोलर बैटरी खरीदें। इससे न केवल यह किफायती रहेगा, बल्कि आपको एक ही कंपनी से सभी उत्पाद लेने का फायदा भी होगा। किसी भी कंपनी का सोलर पैनल लेने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि क्या उस कंपनी के पास कोई सोलर पैनल योजना उपलब्ध है या नहीं। क्योंकि हाल ही में भारत सरकार ने सोलर पैनल को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं।
Frequently Asked Questions
2 किलोवाट सोलर लगाने के लिए लगभग 1,60,000 रुपए खर्च आएगा।
2 किलोवाट की पावर 2000 वाट होती है।
2 किलोवाट सोलर पैनल के लिए सभी प्रकार के सोलर पैनल अच्छे हैं अगर आपके पास कम पैसा है तो आप पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल लगा सकते हैं और अगर आपके पास ज्यादा पैसे है तो आप बायफेशियल सोलर पैनल लगा सकते हैं।
में इस ब्लॉग का एडमिन हूँ, पिछले कुछ सालो में मेने इस सोलर इंडस्ट्री के बारे में काफी सारी जानकारी प्राप्त की है, और इसी जानकारी को में आप सभी के साथ शेयर करना चाहत हूँ।