1 किलोवाट सोलर पैनल से क्या क्या चल सकता है

1 kilowatt solar panel se kya kya chala sakte hain: इस पोस्ट में हम जानेंगे कि 1 किलोवाट सोलर पैनल से क्या क्या चल सकता है अपने घर की कौन-कौन सी चीज से चला सकते हैं 1 किलोवाट सोलर पैनल लगाने के लिए आपको कौन सा इनवर्टर लेना होगा कौन सी बैटरी लेनी होगी सबसे अच्छा सोलर पैनल कौन सा है और सोलर पैनल जमीन पर लगाना चाहिए या फिर छत पर प्लीज इन सब की जानकारी हम इस पोस्ट में देखने वाले हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ज्यादातर लोगों के घर में नॉर्मल लोड होता है जैसे कि बल्ब, फैन, टीवी इत्यादि पर कुछ घरों में ज्यादा लोड भी होता है जैसे की वाशिंग मशीन, स्मार्ट टीवी, ओवन इन दोनों के लिए 1 किलोवाट सोलर ही इस्तेमाल होता है पर उनके लिए इनवर्टर और बैटरी अलग-अलग उसे होती है.

ज्यादातर सोलर पैनल दो टाइप के वोल्टेज में आते हैं पहले 12 वोल्ट और दूसरा 24 वोल्ट.पहले हम देखेंगे कि आपको 12 वोल्ट का सोलर पैनल लगाना है या फिर 24 वोल्ट का और दोनों में फर्क क्या है और दोनों से हमें क्या फायदा हो सकता है|

1 किलोवाट सोलर पैनल से क्या क्या चला सकते हैं

1 किलोवाट सोलर पैनल से क्या क्या चल सकता है यह जानने से पहले मैं आपको यह बता दूं कि 1 किलोवाट सोलर पैनल में आपको पूरा 1000 वाट नहीं आता है आपको इसमें 800 से 850 तक आपको आउटपुट मिलेगा अगर आपको पूरा 1000 वोट आउटपुट लेना है 1000 वॉट इस्तेमाल करना है तो आपको सोलर पैनल थोड़ा बढ़ाना होगा आपको 1300 वॉट तक का सोलर पैनल लगाना होगा फिर आप पूरा 1000 वॉट से भी ज्यादा बिजली का इस्तेमाल कर पाएंगे।

हम 1 किलोवाट सोलर में कौन-कौन सी चीज चला पाएंगे.

आपको बता दे कि आप 1 किलोवाट सोलर पैनल से वैसे तो 1000 वॉट तक कुछ भी चला सकते हो लेकिन ज्यादातर लोगों की यही सलाह होती है कि आप 1 किलो वाट सोलर पैनल पर 900 या 950 वाट तक ही चीज चलाएं| इससे आपका सोलर पैनल सिस्टम जल्दी खराब नहीं होगा|

  • टेबल फैन(100 वाट)
  • सीलिंग फैन(75 वाट)
  • स्मार्ट टीवी(100 वाट)
  • फ्रिज(200 वाट)
  • बल्ब(10 वाट)
  • ट्यूब लाइट(20 वाट)
  • मिक्सर ग्राइंडर(200 वाट)
  • लैपटॉप और डेस्कटॉप कंप्यूटर(100 वाट)

याद रखें की हमने आपको जो ऊपर वस्तुएं बताइए उन सभी को आपको एक साथ नहीं चलना है| आपको सिर्फ 900 या 950 वाट तक ही चीज चलाएं|

1 किलोवाट बिजली पर चलने वाले उपकरणों का विवरण

  • 4 सीलिंग फैन(90 वाट) = 360वाट
  • 10 बल्ब(10 वाट) = 100वाट
  • 2 स्मार्ट टीवी(100 वाट) = 200वाट
  • लैपटॉप और डेस्कटॉप कंप्यूटर(100 वाट)= 100वाट
  • कुल वाट- 760 वाट

1 किलोवाट सोलर पैनल से संबंधित पूरी जानकारी:

कौन सा 1 किलोवाट सोलर पैनल अच्छा है सोलर पैनल कहां से लें सबसे अच्छी कंपनी कौन सी हैया फिर इसके संबंध और भी जानकारी हम नीचे देखने वाले हैं

कौन सा 1 किलोवाट सोलर पैनल लगवाना अच्छा है?

अभी ज्यादातर घरों में तीन तरह के सोलर पैनल ज्यादा लगवाए जाते हैं पहली (मोनोक्रिस्टलाइन)Monocrystalline सोलर पैनल दूसरा Polycrystalline सोलर पैनल और तीसरा Hybrid सोलर पैनल इनमें से आपको कौन सा लगाना है यह जानने से पहले इन सब के बारे में हम थोड़ी बातें जानते हैं

(मोनोक्रिस्टलाइन)Monocrystalline :

सोलर पैनल सबसे ज्यादा लगवाए जाने वाला सोलर पैनल है यह सोलर पैनल सबसे ज्यादा बिजली तैयार करता है| हालांकि यह सोलर पैनल थोड़ा ज्यादा महंगा होता है लेकिन इसकी ऊर्जा तैयार करने की क्षमता अन्य सोलर पैनल से सबसे ज्यादा होती है.

1 किलोवाट सोलर पैनल के लिए यह सोलर पैनल सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है मेरी सलाह आपको यही रहेगी कि अगर आप थोड़े ज्यादा पैसे खर्च कर सकते हो तो आप मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल ही ले.

(पॉलीक्रिस्टलाइन)Polycrystalline :

यह सोलर पैनल मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल के बाद सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सोलर पैनल है यह सोलर पैनल मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल से कम ऊर्जा उत्पन्न करता है|

लेकिन यह सोलर पैनल उससे कम मांगा है और यह सोलर पैनल आपको 1 किलोवाट सोलर पैनल में भी मिल जाएगा. अगर आपका बजट थोड़ा काम है तो यह सोलर पैनल आपके घर के लिए एक अच्छा सोलर पैनल रहेगा.

(हाइब्रिड)Hybrid :

सोलर अभी-अभी मार्केट में नया आया हुआ सोलर पैनल का टाइप है इस सोलर पैनल का इस्तेमाल करके आप 24 घंटे बिजली चला सकते हैं अगर सोलर पैनल से आपके घर को चाहिए उससे ज्यादा बिजली तैयार हो जाती है. तो यह अधिक बिजली नेट मीटरिंग के माध्यम से सरकारी ग्रिड को सप्लाई हो जाएगी.

यह सोलर पैनल महंगा होता है लेकिन इसके मांगे होने के बावजूद इसकी खूबियों की वजह से यह सोलर पैनल अभी मार्केट में ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सोलर पैनल बन रहा है. अगर आपका बजट बहुत ज्यादा है तो मैं आपको यही सलाह दूंगा कि आप अभी यह नहीं टेक्नोलॉजी के द्वारा आया हुआ हाइब्रिड 1 किलोवाट सोलर पैनल ही लगवाएं.

12 वोल्ट ले या 24 वोल्ट:

आपको कौन सा लेना है यह जानने से पहले इन दोनों में फर्क क्या है यह पहले जानते हैं

अगर आपको 12 वोल्ट का 1 किलोवाट सोलर पैनल लेना है तो आपको 100-100 वाट के 10 सोलर पैनल लेने होंगे या फिर 200-200 वाट के 5 सोलर पैनल लेंगे लेने होंगे. 12 वोल्ट सोलर पैनल के लिए 1500va का इनवर्टर और 150AH की बैटरी सबसे अच्छी होती है.

अगर आप 24 वोल्ट का सोलर पैनल लगते हो तो आपको या तो पांच-पांच 100 वाट के दो सोलर पैनल लगाने होंगे या फिर 330 वाट के 3 सोलर पैनल लगाने होंगे ताकि आपका एक किलो वाट पूरा हो सके और 24 वोल्ट सोलर पैनल के लिए सबसे अच्छा इन्वर्टर GAMMA+ 1000va और आपको इसके लिए या तो 150AH की दो बैटरी लगेगी या फिर 230AH एक बैटरी लगेगी.

यह भी देखें:- 2 किलोवाट सोलर पैनल से क्या क्या चल सकता है?

1 किलोवाट सोलर पैनल के लिए सबसे अच्छी कंपनी

देखिए जब आप मार्केट में 1 किलोवाट का सोलर पैनल खरीदने जाते हो तो आपको बहुत सारी कंपनी मिलेगी लेकिन उन कंपनियों में से सबसे अच्छी कंपनी चुना बहुत मुश्किल होता है तो अभी हम आपको भारत की कुछ चुनिंदा सबसे अच्छी सोलर पैनल निर्माता कंपनी बताने वाले हैं जो भारत में सबसे अच्छे सोलर पैनल निर्माण कर दिए और इन कंपनियों से जो सोलर पैनल सेल के लिए जाते हैं वह बहुत ही अच्छे क्वालिटी के होते हैं|

  • वारी सोलर पैनल:- वारी सोलर पैनल भारत में एक भरोसेमंद सोलर पैनल कंपनी है यह कंपनी 30 साल से भी ज्यादा साल से 16 क्षेत्र में काम कर रही है और सबसे अच्छे क्वालिटी की सोलर पैनल उपलब्ध करा रही है अगर आपको इस कंपनी से सोलर पैनल लेना है तो आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इसके बारे में और जानकारी ले सकते हैं या फिर आप हमारा वारी सोलर पैनल प्राइस लिस्ट का आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं|

  • टाटा सोलर पैनल:-टाटा सोलर अपने बाकी टाटा कंपनी के जैसी सोलर पैनल क्षेत्र में एक भरोसेमंद कंपनी है जो आपको बेहतरीन क्वालिटी के सोलर पैनल उपलब्ध करा दिए यह भी कंपनी कई सालों से सोलर पैनल क्षेत्र में काम कर रही है| आपको इसकी प्राइस लिस्ट जानी है तो हमारा टाटा सोलर पैनल प्राइस लिस्ट यह आर्टिकल पढ़ सकते हो|

  • पतंजलि सोलर पैनल:- पतंजलि सोलर भारत की और एक सोलर पैनल निर्माता कंपनी है जो 2017 में स्थापित की गई थी यह कंपनी भारत में तेजी से अपना विस्तार कर रही है| अगर आपको पतंजलि सोलर से सोलर पैनल खरीदना है तो आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इसके बारे में जानकारी ले सकते हो या फिर आप हमारा पतंजलि सोलर पैनल प्राइस लिस्ट यह आर्टिकल भी पढ़ सकते हो|

  • लुमिनस सोलर पैनल:- तेजी से लोगों की पहली पसंद बन रही है| और अगर आपको लुमिनस सोलर पैनल से सोलर पैनल खरीदना है या फिर इसके आपको प्राइस लिस्ट जानी है तो आप हमारा आर्टिकल लुमिनस सोलर पैनल प्राइस लिस्ट पढ़ सकते हो| या फिर आप उनकी ऑफिशियल वेबसाइट से भी इसके बारे में जानकारी ले सकते हो|

Inverter और बैटरी कौन सी ले:

1 किलोवाट सोलर पैनल से क्या क्या चल सकता है
1 किलोवाट सोलर पैनल से क्या क्या चल सकता है

अगर इनवर्टर की बात करें तो मेरी सलाह आपको यही रहेगी कि अगर आप कब बजट थोड़ा ज्यादा है तो आप जो इनवर्टर 2000 या उससे ज्यादा वोट में सपोर्ट करता है और जो बैटरी ज्यादा एनर्जी कंज्यूम करती है ज्यादा एनर्जी आपको स्टोर करके उसे ही आप खरीदे.

इससे आपको फायदा यह होगा कि अगर भविष्य में आप अगर अपने घर में कुछ ज्यादा व्हाट वाले इक्विपमेंट आदि जैसे की वाशिंग मशीन, किचन में वाला ओवन,हीटर और भी कुछ चीज अब बढ़ाना चाहते हो तो आपको दिक्कत नहीं आएगी अपना सोलर पैनल बढ़ाने में जस्ट आपको सोलर पैनल का वेटेज बढ़ाना है और आपका इनवर्टर तो अच्छी क्वालिटी क्या ही होगा और बैटरी भी ज्यादा स्टोरेज वाली होगी तो आपको दोनों फायदे होंगे|

कम लोड के लिए 1 किलो वाट सोलर पैनल के साथ इनवर्टर बैटरी:

अगर आपके घर में काम लोड की वस्तुएं यानी की टीवी, फैन ,बल्ब इत्यादि उपयोग होते हैं तो आप 1 किलो वाट 12 वोल्ट का सोलर पैनल लगवा सकते हैं और यह सबसे कम खर्चे में भी हो जाएगा.

12 वोल्ट सोलर पैनल में आपको या तो 100 वाट के 10 सोलर पैनल लगाने होंगे या फिर 500-500 वाट के दो सोलर पैनल इसमें 160 और 165 वाट के भी सोलर पैनल आते हैं तो आप आपकी जरूरत के हिसाब से इसको बदल भी सकते हैं

अब इसके लिए सबसे अच्छे इनवर्टर की बात करें तो वैसे तो आप 1500va इनवर्टर भी लगा सकते हैं पर मेरी सलाह आपको यही रहेगी कि आप GAMMA+ 1000 का इनवर्टर ही लगवाएं इसमें आपके पैसे तो थोड़े ज्यादा जाएंगे पर अगर आप भविष्य में आपकी बिजली की खपत बढ़ जाती है तो भी आपको दूसरा इनवर्टर लगवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी यह इनवर्टर 24 वोल्ट पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है|

और अगर बैटरी की बात करें तो वैसे तो आप यहां पर भी 150va की बैटरी लगा सकते हैं पर मेरी आपको फिर से सलाह यही रहेगी कि आप 230va की बैटरी लगे या उससे थोड़ी ज्यादा Volt वाली लगाएं ताकि इसमें भी आप अगर भविष्य में आपकी बिजली की खपत बढ़ गई जो कि हालांकि सबकी बिजली की जरूरत बढ़ती है|आपको भी भविष्य में बैटरी बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी|

यह भी देखें:- पतंजलि सोलर इन्वर्टर प्राइस 

ज्यादा लोड के लिए 1 किलोवाट सोलर पैनल के साथ इनवर्टर और बैटरी:

अगर आपके घर में बिजली का लोड ज्यादा है जैसे कि बड़ा टीवी, पंखा, वाशिंग मशीन ,ओवन, हीटर इत्यादि तो आप 24 वोल्ट का सोलर पैनल ही लगवाएं.

24 वॉट सोलर पैनल में आपको या तो पांच 500 वाट के दो सोलर पैनल लगवाने होंगे या फिर इसमें 350 वाट के भी तीन पैनल आप लगा सकते हैं जो की मिलाकर लगभग 1000 वाट होते हैं|

अब अगर इनवर्टर की बात कर तो ध्यान रखें कि आपको 24 वोल्ट सोलर पैनल में या तो आप ढाई किलो वाट का इनवर्टर लगवाएं नहीं तो GAMMA+ 1000 का इनवर्टर ही लगवाएं|

अब अगर बैटरी की बात करें तो इसमें आप ध्यान रखें कि आप इसमें 150va की दो बैटरी लगवानी जरूरी है और या तो आप इसमें 230va की एक बैटरी लगा सकते हैं|

यह भी देखें:- वारी सोलर पैनल प्राइस लिस्ट 

निष्कर्ष:

तो हमने याद देखा कि हम 1 किलोवाट सोलर पैनल से क्या-क्या चल सकते हैं 1 किलो वाट सोलर पैनल में कितने टाइप होते हैं यह छत पर लगाए या फिर जमीन पर लगे और ऐसी और सवालों के जवाब हमने इस आर्टिकल में दिए हैं|

तो आखिर में अगर आप मिनी राय मारेंगे तो मैं आपको यही सलाह दूंगा कि आप अगर आपके पास पैसे थोड़े ज्यादा है तो आप हाइब्रिड सोनल पैनल लीजिए और सोलर पैनल आप छत पर लगभग एक अच्छी कंपनी से जो कि मैं आपके ऊपर कंपनी दी गई है उनमें से किसी एक अच्छी कंपनी से सोलर पैनल लीजिए और ज्यादातर कोशिश कीजिए कि आप 2 किलो वाट का सोलर पैनल इनवर्टर और बैटरी ले|

FAQ

1.क्या सोलर पैनल रात में काम करता है?

नहीं सोलर पैनल रात में काम नहीं करता अगर आपको रात में बिजली इस्तेमाल करनी है तो आप इस सोलर पावर को अपने बैटरी में स्टोर करके रात में इस्तेमाल कर सकते हैं

2. 1kw पर कितने उपकरण चल सकते हैं?

1 किलोवाट सोलर पैनल पर आप 850 वॉट तक उपकरण चला सकते हो

3. घर चलाने में कितना kw लगता है?

ज्यादातर घरों में 1 किलोवाट सोलर पैनल बहुत हो जाता है लेकिन कई घरों में ज्यादा उपकरण इस्तेमाल किए जाते हैं इसलिए 2 किलोवाट तक का सोलर पैनल लगाना घर के लिए अच्छा है

4. 1 किलोवाट सोलर पैनल में कितना खर्चा लगेगा?

1 किलोवाट सोलर पैनल लगाने में आपको कम से कम 60,000 और ज्यादा से ज्यादा 1,20,000 तक का खर्चा आ सकता है यह सोलर पैनल के प्रकार पर निर्भर है कि आपको कितना खर्चा आएगा

I am Harshad Hanumant Shinde I graduated in electronics and telecommunications. I also have a broad knowledge of Solar panels and Solar energy, I completed Many courses about solar panels

Leave a comment