थिन-फिल्म सोलर पैनल क्या है? जानिए इसके फायदे, नुकसान, कीमत और फीचर्स

thin-film-solar-panel-kya-hai

सोलर पैनल्स के कई प्रकार है, और इन्ही प्रकारों में से एक प्रकार है थिन-फिल्म सोलर पैनल, जिसको पतली लेयर वाला सोलर पैनल भी कहा जाता हैं, अगर आप थिन-फिल्म सोलर पैनल को स्थापित करने के बारे में सोच रहे हैं तो हमारे आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए, क्योंकि किसी भी सोलर पैनल को स्थापित करने से पहले आपको उसके बारे में पूरी जानकारी होना जरूरी होता है।

जब तक आपको सोलर पैनल के बारे में सभी प्रकार की जानकारी, जैसे उसकी क्षमताएं एवं अपनी ज़रूरतें पता नहीं होगी, आप अपने लिए परफेक्ट सोलर पैनल नहीं खरीद पाएंगे। इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम मुख्य रूप से आपको थिन-फिल्म सोलर पैनल के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।

थिन-फिल्म सोलर पैनल क्या है?

सभी प्रकार के सोलर पैनल में थिन-फिल्म सोलर पैनल एक प्रकार का सोलर पैनल है, जिसके द्वारा सूर्य ऊर्जा को अवशोषित करके बिजली उत्पन्न की जाती है। यह सोलर पैनल मोनोक्रिस्ट लाइन सोलर पैनल और पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की तरह ही काम करता है। 

यह सोलर पैनल सामान्य क्रिस्टलीय सिलिकॉन के बने सोलर पैनल की तुलना में हजार गुना पतला होता है। अर्धचालक सामग्री की पतली परतें कंडक्टिव सामग्री की शीट्स के बीच इस सोलर पैनल में रखी जाती है और इसकी सुरक्षा के लिए कांच की एक परत उस पर मौजूद रहती है, कैडमियम टेल्यूराइड (CdTe), अमोर्फस सिलिकॉन (a-Si), और कॉपर इंडियम गैलियम सेलेनाइड (CIGS) जैसे तत्व से थिन-फिल्म सोलर पैनल का निर्माण किया जाता है। 

इस सोलर पैनल से मुख्य फायदा यह होता है कि ये बहुत ही हल्का और लचीला होता है, जिस कारण इसे कहीं भी स्थापित कर लिया जाता है, हालांकि इसका एफिशिएंसी रेट सामान्य सोलर पैनल की तुलना में कम होता है।

थिन-फिल्म सोलर पैनल्स के फीचर्स

इस सोलर पैनल की खासियत इसका हल्का वजन और लचीलापन ही होता है, जिस कारण लोग इसका उपयोग करना चाहते हैं लेकिन अगर इसके फीचर्स के बारे में बात की जाए तो हम आपको कुछ बिंदुओं के द्वारा थिन-फिल्म सोलर पैनल्स के फीचर्स बताते हैं। 

  • यह सोलर पैनल पारंपरिक अन्य सोलर पैनल की तुलना में हल्का और लचीला होता है जिस कारण इसे आप आसानी से कहीं भी स्थापित कर सकते हैं। 
  • थिन-फिल्म सोलर पैनल के निर्माण प्रक्रिया में कम सामानों का उपयोग किया जाता है जिस कारण इसकी लागत कम होती है। 
  • मोनोक्रिस्टलाइन, पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की तुलना में इस सोलर पैनल का एफिशिएंसी रेट कम होता है ये लगभग 10 से 12% ही होता है।
  • कैडमियम टेल्यूराइड (CdTe), अमोर्फस सिलिकॉन (a-Si), और कॉपर इंडियम गैलियम सेलेनाइड (CIGS) आदि जैसे सामग्री का प्रयोग इस सोलर पैनल को बनाने में किया जाता है। 

थिन-फिल्म सोलर पैनल्स के फायदे

जब आप अपने घरों पर थिन-फिल्म सोलर पैनल स्थापित करते हैं तो आप इसके हल्के वजन और लचीलेपन के कारण इसे आसानी से स्थापित करके बिजली का उपयोग कर सकते हैं लेकिन इसके अलावा अन्य आपको क्या फायदे मिलेंगे इसे हम आपको कुछ बिंदुओं से बताएंगे। 

  • सूर्य के द्वारा अवशोषित की जाने वाली ऊर्जा से बिजली उत्पन्न करके सोलर पैनल पर्यावरण को सुरक्षित रखता है। 
  • अन्य सोलर पैनल की तुलना में आपको इसकी लागत कम लगती हैं।
  • यह सोलर पैनल फ्लैक्सिबल होता है जिस कारण यह आसानी से कहीं भी एडजस्ट हो जाता है। 
  • इसका अलका वजन इसे और खास बनाता है जिस कारण यह आसानी से कहीं भी स्थापित की जा सकती है।
  • अन्य सोलर पैनल की तुलना में इसकी दक्षता कम होती है जिस कारण ये 10 से 12% बिजली ही उत्पन्न करती है।
  • Portable Applications और कम बिजली खपत होने वाले स्थानों के लिए या सोलर पैनल बेस्ट है।

थिन-फिल्म सोलर पैनल के नुकसान

सभी प्रकार के सोलर पैनल की तुलना में थिन-फिल्म सोलर पैनल की दक्षता कम होना इस सोलर पैनल की कमियां है, जिस कारण भी काफी सारे लोग इस सोलर पैनल का उपयोग नहीं करना चाहते हैं। लेकिन जहां पर हल्के वजन एवं लचीलेपन वाले सोलर पैनल की आवश्यकता है उस स्थान के लिए ये सोलर पैनल पर्याप्त है।

हालांकि इसके अलावा भी लोगों के अनुसार अन्य भी कई सारे नुकसान इस सोलर पैनल को स्थापित करने पर देखने को मिलते हैं जिसे हम आपको बिंदुओं से बताते हैं। 

  • जैसा कि हमने बताया कि एफिशिएंसी रेट इस सोलर पैनल में काम होता है जिस कारण लोग इसका उपयोग करने से बचते हैं। 
  • समान मात्रा में उर्जा उत्पन्न करने के लिए इस सोलर पैनल को अधिक जगह की आवश्यकता होती है।

इन सभी बातों के अलावा बिजली के साधारण उपयोग के लिए ये सोलर पैनल पर्याप्त है। आप चाहे तो इस सोलर पैनल का उपयोग कर सकते हैं।

थिन-फिल्म सोलर पैनल कितनी बिजली उत्पन्न करती है?

अगर बिजली उत्पादन करने की क्षमता के बारे में बात की जाए तो बेशक ये अन्य सोलर पैनल की तुलना में कम एफिशिएंसी रेट पर बिजली उत्पन्न करती है।

इसे अगर उदाहरण से समझा जाए तो जैसे आपके पास 100 वर्ग मीटर का क्षेत्र है और आप वहां पर पतली लेयर वाला सोलर पैनल स्थापित करते हैं, तो आपकी कुल सौर ऊर्जा 7% या 12% efficiency rate पर 7 या 12 किलोवाट होगी। अर्थात बिजली उत्पन्न करने की क्षमता सोलर पैनल की एफिशिएंसी रेट पर निर्भर करती है की कितनी बिजली उत्पन्न होगी।

थिन-फिल्म सोलर पैनल की कीमत

जब आप थिन-फिल्म सोलर पैनल स्थापित करते हैं तो आपको लगभग ₹25,000 से लेकर l ₹35,000 रुपए तक में सोलर पैनल मिल जाता है हालांकि सोलर पैनल की कीमत इसके क्षमता और गुणवत्ता के आधार पर अलग-अलग हो सकती है इसलिए हम आपको एक तालीके के द्वारा इसकी कीमत बताते हैं।

Solar Panel Capacity (Watts)Price (INR)Price per Watt (INR/Watt)
100W₹4,000 – 5,000₹40 – ₹50
150W₹6,000 – 7,500₹40 – ₹50
200W₹8,000 – 10,000₹40 – ₹50
250W₹10,000 – 12,500₹40 – ₹50
300W₹12,000 – 15,000₹40 – ₹50
350W₹14,000 – 17,500₹40 – ₹50
400W₹16,000 – 20,000₹40 – ₹50

Frequently Asked Questions 

थिनफिल्म सौर पैनल किसके लिए उपयोग किए जाते हैं?

यह सोलर पैनल आमतौर पर बहुत ही हल्के और लचीले होते हैं जिस कारण आप अपनी उपयोगिता के आधार पर इसका उपयोग कर सकते हैं उदाहरण के तौर पर अगर आपको हल्के और लचीले सोलर पैनल की आवश्यकता है तो आप इसको स्थापित कर सकते हैं।

थिनफिल्म सोलर पैनल का नुकसान क्या है?

पारंपरिक सिलिकॉन क्रिस्टल से बने पैनल की तुलना में थिन लेयर सोलर पैनल की दक्षता कम होती है जिस कारण इसके उपयोग से अधिक बिजली उत्पन्न नहीं हो सकती।

थिनफिल्म सोलर की लागत कितनी है?

अगर आप पतली फिल्म वाला सोलर पैनल स्थापित करते हैं तो आपको लगभग ₹4000 से लेकर ₹20000 के बीच ये सोलर पैनल मिल जाते हैं लेकिन सोलर पैनल की क्षमता के अनुसार इनकी कीमत में भी अंतर रहता है।

थिनफिल्म सोलर पैनल क्या हैं?

सभी प्रकार की सोलर पैनल की तरह पतली फिल्म वाला सोलर पैनल भी ऊर्जा उत्पन्न करता है और बिजली बनाता है लेकिन यह सोलर पैनल हल्का और लचीला होता है जिस कारण इसका अधिकतर उपयोग औद्योगिक कार्य में किया जाता है।

निष्कर्ष

पतली फिल्म वाला सोलर पैनल हल्का और लचीला होता है जिस कारण इसका उपयोग औद्योगिक कार्यों में किया जाता है अगर आप इस सोलर पैनल को लगाते हैं तो कम जगह में ये सोलर पैनल स्थापित हो जाता है। आज के इस आर्टिकल में हमने आपको सोलर पैनल से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी बताइ है।

solar-wholesaler-favicon

में इस ब्लॉग का एडमिन हूँ, पिछले कुछ सालो में मेने इस सोलर इंडस्ट्री के बारे में काफी सारी जानकारी प्राप्त की है, और इसी जानकारी को में आप सभी के साथ शेयर करना चाहत हूँ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top