पतंजलि 5 किलोवाट सोलर सिस्टम की कीमत | Patanjali Solar Panel 5kw Price

patanjali-5-kw-solar-chulha

जैसा कि हम जानते हैं, मार्केट में कई प्रकार की कंपनियों के सोलर सिस्टम उपलब्ध हैं। इनमें से कई कंपनियां ऐसी भी हैं, जो कम दाम में आपको एक अच्छा सोलर सिस्टम देती हैं। इन्हीं कंपनियों में से पतंजलि का सोलर सिस्टम भी अपनी एक अलग पहचान बनाता है।

यदि आप पतंजलि के 5 किलोवाट के सोलर सिस्टम को खरीदना चाहते हैं, तो इसकी कीमत और अन्य जानकारी के बारे में जानना आपके लिए जरूरी हो जाता है। इसलिए, आज के इस आर्टिकल में हम पतंजलि के 5 किलोवाट के सोलर सिस्टम के बारे में विस्तार से पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

किसे लगवाना चाहिए 5 किलोवाट का सोलर सिस्टम?

ऐसे व्यक्ति जिनके घरों में रोजाना 20 से 25 यूनिट तक बिजली की खपत होती है, उन्हें पतंजलि के इस 5 किलोवाट के सोलर सिस्टम को लगाना चाहिए। पतंजलि के 5 किलोवाट के सोलर सिस्टम का उपयोग करके आप रोजाना 20 से 25 यूनिट तक बिजली का उत्पादन कर सकते हैं।

किसी भी सोलर पैनल में बिजली का उत्पादन उसके प्रकार, क्षमता और मौसम पर निर्भर करता है। पतंजलि द्वारा दो प्रकार के सोलर पैनल बनाए जाते हैं: पहला पॉलीक्रिस्टलाइन और दूसरा मोनो PERC। इनमें से पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल थोड़े सस्ते होते हैं, जबकि मोनो PERC सोलर पैनल महंगे होते हैं।

पतंजलि पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल्स की कीमत

Model (Watt)Selling PricePrice/Watt
50 Watt Solar Panel₹.2,250₹.45
100 Watt Solar Panel₹.3,800₹.38
125 Watt Solar Panel₹.4,625₹.37
150 Watt Solar Panel₹.5,250₹.35
200 Watt Solar Panel₹.6,400₹.32
250 Watt Solar Panel₹.8,000₹.32
300 Watt Solar Panel₹.9,300₹.31
335 Watt Solar Panel₹.10,385₹.31

पतंजलि मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल्स की कीमत

Model (Watt)Selling PricePrice/Watt
350 Watt Solar Panel₹.13,300₹.38
355 Watt Solar Panel₹.13,490₹.38
360 Watt Solar Panel₹.13,320₹.37
365 Watt Solar Panel₹.13,505₹.37
370 Watt Solar Panel₹.13,690₹.37
375 Watt Solar Panel₹.13,875₹.37
380 Watt Solar Panel₹.14,060₹.37

पतंजलि 5 किलोवाट लगवाने का कुल खर्च

यदि आप पतंजलि के 5 किलोवाट के सोलर सिस्टम में पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल लगाते हैं, तो इसमें आपको 335 वाट के 15 पैनल लगाने होंगे, जिनका केवल सोलर पैनल का खर्च लगभग ₹1,55,775 आएगा। पूरे सोलर सिस्टम को स्थापित करवाने में लगभग ₹2,70,000 से ₹3,00,000 तक का खर्च आएगा।

वहीं, यदि आप पतंजलि के 5 किलोवाट के सोलर सिस्टम में मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल लगाते हैं, तो इसमें आपको 380 वाट के 13 पैनल लगाने होंगे, जिनका केवल सोलर पैनल का खर्च लगभग ₹1,82,780 आएगा। पूरे सोलर सिस्टम को स्थापित करवाने में लगभग ₹3,00,000 से ₹3,50,000 तक का खर्च आएगा।

पतंजलि पॉलीक्रिस्टलाइन 5 किलोवाट के सोलर सिस्टम ₹3,00,000
पतंजलि मोनोक्रिस्टलाइन 5 किलोवाट का सोलर सिस्टम ₹3,50,000

ये तो हुई सोलर पैनल के पूरे सिस्टम के कुल खर्च की बात, अब हम सोलर पैनल सिस्टम के सभी प्रकार के parts और उनके दाम के बारे में विस्तार पूर्वक जानेंगे।

पतंजलि सोलर इनवर्टर की कीमत

किसी भी सोलर सिस्टम में direct current को alternate current में बदलने के लिए सोलर इनवर्टर का उपयोग किया जाता है, आप अपने इनवर्टर को ऑनग्रिड और ऑफग्रिड के अनुसार चुन सकते हैं।

लेकिन अगर सोलर इनवर्टर की कीमत के बारे में बात की जाए तो इनकी कीमत कुछ इस तरह होती है।

Patanjali 5kVA Grid Tie Inverter50 हजार रुपये
Patanjali 5kVA Off-grid Solar Inverter55 हजार रुपये

पतंजलि सोलर बैटरी का खर्च 

आमतौर पर सोलर बैटरी का उपयोग पैनल से बनने वाली बिजली को stored करने के लिए होता है, battery की क्षमता उपभोक्ता को अपनी जरूरत और सोलर बैटरी की रेटिंग के अनुसार चुनना होता है। 

5 किलोवाट का पतंजलि सोलर सिस्टम चलाने में 12 V 150Ah Patanjali Inverter Solar Battery की 6 बैटरियां लगेगी। जिसमे 1 बैटरी की कीमत लगभग ₹16,500 होती है। पर अगर आप ऑफ़ ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाते हो, तब ही आपको बैटरी की जरुरत पड़ेगी। ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम में आपको बैटरी की जरुरत नहीं पड़ती।

निष्कर्ष  

सोलर सिस्टम लगाने से आपको बिजली बिल की बचत होती है साथ ही आपका पर्यावरण भी हरा भरा रहता है इससे आपको किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होता है इसलिए आपको सोलर सिस्टम लगाकर बिजली का उपयोग करना चाहिए।

सभी प्रकार के सोलर सिस्टम में पतंजलि का सोलर सिस्टम काफी अच्छा सोलर सिस्टम साबित होता है, इसलिए अगर आप 5 किलोवाट का पतंजलि का सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं तो हमारे आर्टिकल की मदद से सभी प्रकार की जानकारी अर्जित करें।

solar-wholesaler-favicon

में इस ब्लॉग का एडमिन हूँ, पिछले कुछ सालो में मेने इस सोलर इंडस्ट्री के बारे में काफी सारी जानकारी प्राप्त की है, और इसी जानकारी को में आप सभी के साथ शेयर करना चाहत हूँ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top