लुमिनस सोलर इनवर्टर की कीमत | Luminous Solar Inverter Price

luminous-solar-inverter-ki-kimat

लुमिनस सोलर इनवर्टर की कीमत: आज के समय बढ़ते बिजली के दाम से परेशान होकर लोग सोलर सिस्टम की और रुख कर रहे है, और ऐसे में सोलर सिस्टम एक बेहतरीन विकल्प बन चुका है। खासकर जब बात आती है सोलर इनवर्टर की, तो Luminous Solar Inverter लोगों की पहली पसंद बन चुका है। यह कंपनी भारत में काफी लोकप्रिय है और
Luminous Solar Inverter की क्वालिटी व भरोसे के कारण लोग इसे घर, दुकान या छोटे बिजनेस के लिए चुनना पसंद करते हैं।

इस लेख में हम आपको बहुत ही आसान और सरल भाषा में बताएंगे कि लुमिनस सोलर इनवर्टर की कीमत (Luminous Solar Inverter Price) क्या है, इसके प्रकार कितने हैं, और आपको कौन सा मॉडल लेना चाहिए। साथ ही हम यह भी बताएंगे कि लुमिनस सोलर इनवर्टर की कीमत पर कौन-कौन से फैक्टर असर डालते हैं।

लुमिनस सोलर इनवर्टर क्या होता है?

लुमिनस भारत की बहुत पुरानी और भरोसेमंद कंपनी है, जो 1988 से इनवर्टर और बैटरी बना रही है। 2010 में लुमिनस ने सोलर प्रोडक्ट्स बनाने शुरू किए, जैसे सोलर पैनल, सोलर बैटरी, और सोलर इनवर्टर। लुमिनस के सोलर इनवर्टर की खासियत यह है कि ये बहुत अच्छी क्वालिटी के होते हैं, लंबे समय तक चलते हैं, और बिजली बचाने में मदद करते हैं।

लुमिनस सोलर इनवर्टर (Luminous Solar Inverter) एक ऐसा उपकरण होता है जो सोलर पैनल से आने वाली DC (डायरेक्ट करंट) बिजली को AC (अल्टरनेट करंट) में बदल देता है, जिससे आप अपने पंखे, बल्ब, टीवी, फ्रिज जैसे सामान्य घरेलू उपकरण चला सकते हो। यह इनवर्टर खासतौर पर उन लोगों के लिए अच्छा है जो सोलर सिस्टम लगाकर बिजली का बिल बचाना चाहते हैं।

लुमिनस सोलर इनवर्टर कितने प्रकार के होते हैं?

Luminous कंपनी कई प्रकार के सोलर इनवर्टर बनाती है। इनका चुनाव आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से कर सकते हैं।

12V Solar Inverter – छोटे घरों के लिए।
24V Solar Inverter – थोड़े बड़े लोड वाले घरों या दुकानों के लिए।
48V Solar Inverter – बड़ी लोड वाली जगह जैसे छोटी फैक्ट्री या बड़े घरों के लिए।
Grid-Tied Solar Inverter – जो सीधे बिजली के ग्रिड से जुड़ा हुआ होता है।
Off-Grid Solar Inverter – जहां बिजली नहीं आती, वहां बैटरी द्वारा इस सोलर इन्वर्टर को चलाया जाता है।

लुमिनस सोलर इनवर्टर की कीमत (Luminous Solar Inverter Price)

सोलर इनवर्टर की कीमत उसके वोल्टेज, तकनीक, फीचर्स और क्षमता पर निर्भर करती है। नीचे कुछ लुमिनस सोलर इनवर्टर के लोकप्रिय मॉडल्स और उनकी अनुमानित कीमत दी गई है:

Luminous Solar NXG1100 (12V) – ₹7,000 से ₹9,000
Luminous Solar NXG1800 (24V) – ₹10,000 से ₹13,000
Luminous Solar Inverter 2kVA (48V) – ₹22,000 से ₹28,000
Luminous Solar Retrofit Solution – ₹2,000 से ₹4,000
Luminous Hybrid Solar Inverter – ₹20,000 से ₹30,000

लुमिनस सोलर इनवर्टर की खास बातें

Built-in Solar Charge Controller: अधिकतर मॉडल में PWM या MPPT कंट्रोलर पहले से लगे होते है, जिससे कारण आपको अलग से चार्ज कंट्रोलर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती।
Eco-Friendly: यह इनवर्टर सोलर एनर्जी को प्राथमिकता देता है, जिससे बिजली बिल कम होता है।
Safety Features: ओवरलोड, शॉर्ट सर्किट और बैटरी लो होने पर ऑटो कट ऑफ जैसी सुविधा उपलब्ध होती है।

लुमिनस सोलर इनवर्टर खरीदने से पहले ध्यान देने वाली बातें

लुमिनस सोलर इनवर्टर खरीदने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान देना होगा, क्योकि आप कोई गलत निर्णय ना ले।

  • अपनी जरुरत को समझो: अपने घर में कितने उपकरण चलाने हैं? जैसे, अगर आप सिर्फ लाइट और पंखे चलाना चाहते हो, तो छोटा इनवर्टर आपके लिए पर्याप्त विकल्प है। लेकिनआप यदि AC या फ्रिज जैसे उपकरण चलाना चाहते हो तो बड़ा इनवर्टर ले।
  • बजट चेक करे: लुमिनस के इनवर्टर हर बजट में मिलते हैं। लेकिन सस्ता इनवर्टर लेने से पहले उसकी वारंटी और क्वालिटी जरूर चेक करे।
  • सोलर पैनल और बैटरी: इनवर्टर के साथ सही सोलर पैनल और बैटरी भी जरूरी हैं। सोलर सिस्टम में लुमिनस का ही सोलर कॉम्बो पैक (पैनल + इनवर्टर + बैटरी) लेना आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
  • ऑनलाइन ऑफर देखो: आप ऑफलाइन और ऑनलाइन प्राइस के बिच तुलना कर सकते है, Amazon, Flipkart, या लुमिनस की वेबसाइट पर आपको कई बार डिस्काउंट ऑफर मिलती रहेगी।

solar-wholesaler-favicon

में इस ब्लॉग का एडमिन हूँ, पिछले कुछ सालो में मेने इस सोलर इंडस्ट्री के बारे में काफी सारी जानकारी प्राप्त की है, और इसी जानकारी को में आप सभी के साथ शेयर करना चाहत हूँ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top