जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सोलर पैनल विभिन्न प्रकार के प्रकारों में पाए जाते हैं इसलिए सभी सोलर पैनल में अपने लिए बेस्ट सोलर पैनल चुना थोड़ा मुश्किल हो जाता है इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम मुख्य रूप से बाइफेशियल सोलर पैनल के बारे में बताने वाले हैं।
सोलर पैनल के बारे में बताए जाने वाली जानकारी को पढ़कर आप अपनी जरूरत का अंदाजा लगा सकते हैं, अगर आपको बाइफेशियल सोलर पैनल की आवश्यकता होती है तो आप बायफेशियल सोलर पैनल स्थापित कर सकते हैं।
क्योंकि सोलर पैनल की उपयोगिता के आधार पर सोलर पैनल की जरूरत होती है इसलिए आपको जिस क्षमता में विद्युत की आवश्यकता होती है उस अनुसार ही सोलर पैनल का चयन करें। तो चलिए हम बाइफेशियल सोलर पैनल के बारे में जानते हैं।
बाइफेशियल सोलर पैनल क्या हैं?
सभी प्रकार के सामान्य सोलर पैनल की तरह बाइफेशियल सोलर पैनल भी एक सोलर पैनल होता है जिसके द्वारा सूर्य ऊर्जा के द्वारा बिजली उत्पन्न की जाती है, लेकिन इस सोलर पैनल में दो ग्लास सीट मौजूद होती है जिसमें दो सेल रहते हैं।
जब सूर्य की रोशनी इस सोलर पैनल में पड़ती है तो सेल के द्वारा सूर्य की रोशनी विद्युत में परिवर्तित होने लगती है और घरों में बिजली पहुंचाती है। पुराने सोलर पैनल में सीधे तरीके से पड़ने वाली रोशनी से ही उर्जा उत्पन्न की जाती है, लेकिन बाय फेसियल सोलर पैनल में दोनों तरफ से बिजली उत्पन्न की जाती है।
बाइफेशियल सोलर पैनल अपनी उच्च गुणवत्ता और बेहद खास क्षमता के कारण लोकप्रिय है जिस कारण अधिकतर लोग इसका उपयोग कर रहे हैं, Solar panel मुख्य रूप से P-type और n-type semiconductor से लैस होते हैं जो ऊर्जा उत्पादन में मदद करते हैं।
बाइफेशियल पैनल कैसे काम करते हैं?
अगर बाइफेशियल सोलर पैनल के काम करने के बारे में बात की जाए तो इस सोलर पैनल में दो ग्लास शीट मौजूद रहते हैं जिसके बीच में सेल होता है, जब सूर्य की रोशनी सोलर पैनल पर सीधे पड़ती है तो सोलर पैनल पर सामने की ओर से आने वाली ऊर्जा सौर सेल के द्वारा विद्युत बनती है।
इसके साथ-साथ सोलर पैनल की दूसरी ओर से आने वाली सूर्य की रोशनी से भी ऊर्जा परिवर्तित होकर बिजली बनाती है, जिस कारण इस सोलर पैनल से अधिक बिजली उत्पन्न की जाती है। इस सोलर पैनल में सूर्य की रोशनी से उत्पन्न की जाने वाली बिजली को स्टोर करके रखा जाता है।
बाइफेशियल सोलर पैनल के लाभ
जिस प्रकार सभी प्रकार के सोलर पैनल को लगवाने से आपको कुछ ना कुछ लाभ देखने को मिलता है उसी प्रकार बाइफेशियल सोलर पैनल को स्थापित करने से भी आपको अधिक बिजली देखने को मिलती है, जिसे हम कुछ बिंदुओं के द्वारा आपको बताते हैं कि कौन-कौन से लाभ आपको मिलते हैं।
- सोलर पैनल पर दोनों तरफ सूर्य की रोशनी पड़ने से दोनों तरफ से सोलर सेल विद्युत ऊर्जा उत्पन्न करते हैं जिस कारण अधिक बिजली बनती है।
- पर्यावरण के अनुकूल होता है जिस कारण आपका पर्यावरण भी दूषित नहीं होता है।
- अन्य सभी सोलर पैनल की तुलना में इसकी दक्षता अधिक होती है, इसके साथ-साथ ये पर्यावरण के भी अनुकूल रहता है।
- यह साल भर में अधिक से अधिक बिजली उत्पन्न करते हैं जिस कारण बिजली बिल न के बराबर आता है अधिकतर लोग इस बिजनेस या फिर घरेलू उपयोग में उपयोग करते हैं।
बाइफेशियल सोलर पैनल की कीमत
वैसे तो किसी भी सोलर पैनल की कीमत कई कारकों पर निर्भर करती है जैसे उसकी अधिक क्षमता, ब्रांड या लोकप्रियता के आधार पर, लेकिन हम आपको बाइफेशियल सोलर पैनल के बारे में एक औसत डाटा बताने जा रहे हैं जिससे आपको सोलर पैनल खरीदने के बारे में अनुमानित कीमत का अंदाजा हो जाए।
सोलर पैनल की क्षमता | कीमत |
---|---|
440 Watt Solar Panel | Rs. 15840 |
450 Watt Solar Panel | Rs. 15750 |
460 Watt Solar Panel | Rs. 16100 |
470 Watt Solar Panel | Rs. 16800 |
480 Watt Solar Panel | Rs. 16660 |
490 Watt Solar Panel | Rs. 17000 |
500 Watt Solar Panel | Rs. 11,550 |
530 Watt Solar Panel | Rs. 18020 |
540 Watt Solar Panel | Rs. 17820 |
550 Watt Solar Panel | Rs. 18150 |
Frequently Asked Questions
घरेलू उपयोग के लिए बाइफेशियल सोलर पैनल उपयोगी होता है लेकिन इसको स्थापित करने के लिए आपको किसी ऐसी जगह का चयन करना होता है जहां सूर्य की रोशनी सोलर पैनल पर दोनों तरफ से पड़ती हो।
मोनो फेशियल सोलर पैनल एक तरफ से ही सूर्य की रोशनी से बिजली बनाते हैं लेकिन बाइफेशियल सोलर पैनल में आपको दोनों तरफ से ऊर्जा मिलती है जिस कारण अधिक बिजली बनती है।
अन्य सोलर पैनल की तुलना में अधिक बिजली उत्पादन एवं लंबे समय तक टिकाऊ रहने वाला सोलर पैनल होने के कारण बाइफेशियल सोलर पैनल फायदेमंद है।
अगर आप अच्छे गुणवत्ता वाले बाइफेशियल सोलर पैनल का उपयोग करते हैं तो इसकी औसत लाइफ 25 से 30 साल होती है।
निष्कर्ष
सभी प्रकार के अन्य सोलर पैनल की तुलना में बाइफेशियल सोलर पैनल अधिक टिकाऊ और उपयोग किया जाने वाला सोलर पैनल है जिसका उपयोग आज के समय में काफी सारे लोग कर रहे हैं जिसका मुख्य कारण इसका अधिक समय तक टिकाऊ रहना और अधिक बिजली उत्पन्न करना है।
इसलिए अगर आप बाइफेशियल सोलर पैनल को स्थापित करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा दी जाने वाले जानकारी को पढ़कर अपनी उपयोगिता के आधार पर उपयोग कर सकते हैं।

में इस ब्लॉग का एडमिन हूँ, पिछले कुछ सालो में मेने इस सोलर इंडस्ट्री के बारे में काफी सारी जानकारी प्राप्त की है, और इसी जानकारी को में आप सभी के साथ शेयर करना चाहत हूँ।