On Grid Solar System: ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम क्या होता है?

on-grid-solar-system

On Grid Solar System: विश्वभर में सोलर पैनल की डिमांड तेजी से बढ़ने लगी है, और भारत में बिजली की बढ़ती महंगाई और भारत सरकार द्वारा सोलर पैनल सिस्टम लगवाने पर मिलने वाले सब्सिडी के लाभ को देखते हुए, हर कोई सोलर पैनल सिस्टम लगवाना चाहता है, पर सोलर पैनल सिस्टम लगवाने से पहिले आपको, इन सोलर पैनल सिस्टम के प्रकारों के बारे में जरूर पता होना चाहिए। इसीलिए आजके इस लेख में हम सोलर पैनल सिस्टम का सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला प्रकार। यानी ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम के बारे में जानने वाले है।

इस लेख में हम ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम क्या होता है, ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम काम कैसे करता है, और ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत क्या होती है इन सभी के बारे में जानने वाले है। वैसे तो सोलर सिस्टम के तीन प्रकार होते है, जिनमे ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम, ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम, और हाइब्रिड ग्रिड सोलर सिस्टम शामिल है। और इन हर सोलर सिस्टम के अपने अलग फायदे और नुकसान है, पर इस लेख में हम मात्र ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम के बारे में जानने वाले है।

ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम क्या होता है?


ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम को ग्रिड टाइड या ग्रिड कनेक्टेड सोलर सिस्टम भी कहा जाता है, जैसे की इसके नाम से ही पता चलता है, यह एक ऐसा सोलर सिस्टम है, जिसमे सोलर पैनल से निर्माण होने वाले ऊर्जा सीधे आपके इलाके में होने वाले सरकारी ग्रिड से कनेक्टेड होती है। यानी बगैर सरकारी यूटिलिटी ग्रिड आप इस सोलर सिस्टम का उपयोग ही नहीं कर सकते। आइये जानते है यह ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम काम कैसे करता है?

ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम काम कैसे करता है?


ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम में सोलर पैनल से जो भी बिजली बनती है उसका एक हिस्सा आपके घर में होने वाले इन्वर्टर के जरिये आपके घरमे आता है, और दूसरा हिस्सा आपके इलाके के सरकारी यूटिलिटी ग्रिड में जाता है। सूर्य की किरणों की मदत से जो भी बिजली पैदा होती है वह डायरेक्ट करंट (DC) के रूप में होती है, पर हमारे घर पर जो भी इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण होते है, उन्हें चलाने के लिए हमें अल्टरनेटिंग करंट (AC) की जरुरत पड़ती है, फिर इस DC करंट को AC करंट में बदलने (convert) के लिए इन्वर्टर की जरुरत पडती है, जैसे की आप निचे डायग्राम में देख सकते हो। फिर इन्वर्टर की सहायता से करंट को अल्टरनेटिंग करंट (AC) में convert किया जाता है, और इस करंट का एक हिस्सा हमारे घर में चला जाता है वही दूसरा हिस्सा हमारे इलाके के यूटिलिटी ग्रिड पर चला जाता है, पर इन्वर्टर से यूटिलिटी के बिच नेट मीटरिंग की जाती है, जिससे यह पता लगता है की आपने ग्रिड पर कितना करंट भेजा है, और ग्रिड से वापस कितना करंट लिया है।

दिन के समय सोलर पैनल्स से जो भी बिजली बनती है वह ग्रिड पर जमा (Stored) हो जाती है, और रात के समय जब सोलर पैनल्स से कोई भी बिजली नहीं बनती तब ग्रिड पर भेजी हुई बिजली हमें फिरसे मिलती है। और हम ग्रिड पर कितनी बिजली भेज रहे है, और ग्रिड से कितनी बिजली ले रहे है, इसका पूरा कैलकुलेशन नेट मीटरिंग से पता लगता है। और इसीसे पता लगता है की हमारा बिजली बिल कितना आएगा।

ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम के फायदे क्या होते है?


ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम के कई सारे फायदे हैम पर हम बस कुछ ही फायदों के बारे में जानने वाले है,

  • ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम का सबसे बड़ा फायदा यही है, की आपको ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने पर सोलर रूफटॉप योजना के चलते केंद्र सरकार से भारी भरक्कम सब्सिडी का लाभ मिलता है।
  • सोलर पैनल सिस्टम लगवाकर आप अपने बिजली बिल को बिलकुल शुन्य कर सकते हो।
  • सोलर पैनल सिस्टम लगवाकर आप पर्यावरण की भी मदत कर सकते हो।
  • आपको अगर सभी फायदे जानने है तो इसके लिए हमने एक अलग से आर्टिकल बनाया है, आप उसे पढ़ सकते हो।

ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत क्या होती है?


ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत क्या होगी यह कई कारकों पर निर्भर करता है, जैसे की आप किस प्रकार का सोलर पैनल खरीद रहे हो, किस कंपनी का सोलर पैनल और इन्वर्टर जैसे और भी अन्य उपकरण खरीद रहे हो। आप कितने वाट के सोलर पैनल खरीद रहे हो। और इन सभी के बाद आप कितने किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हो यह भी मायने रखता है। क्योकि केंद्र सरकार द्वारा 1 किलोवाट सोलर सिस्टम, 2 किलोवाट सोलर सिस्टम, 3 किलोवाट सोलर सिस्टम, और उससे भी अधिक सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी की राशि विभिन्न होती है। सब्सिडी की राशि मिलाकर आपको यह सोलर पैनल सिस्टम कितने पड़ेगा यह पता चलता है।

ऑन ग्रिड सोलर मॉडलसेल्लिंग प्राइसप्राइस प्रति वाटसब्सिडी
1kW सोलर सिस्टमरु. 66,999रु. 66.99रु. 30,000
2kW सोलर सिस्टमरु. 90,990रु. 45.50रु. 60,000
3kW सोलर सिस्टमरु. 1,55,482रु. 51.83रु. 78,000
5kW सोलर सिस्टमरु. 2,32,264रु. 46.45रु. 78,000
8kW सोलर सिस्टमरु. 3,79,649रु. 47.45रु. 78,000
10kW सोलर सिस्टमरु. 4,37,480रु. 43.74रु. 78,000

कुछ इस तरह होती है ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत, और इस सोलर सिस्टम पर मिलने वाली सब्सिडी की राशि।

Frequently Asked Questions

क्या ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने पर सब्सिडी का लाभ मिलता है?

हाँ, ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने पर केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी का लाभ मिलता है।

1 किलोवाट ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने में कितना खर्चा आएगा?

1 किलोवाट ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने पर आपको लगभग रु.70,000 का खर्चा आएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top