सब्सिडी के साथ 2 किलोवाट सोलर सिस्टम की कीमत: क्या आप एक मध्यम आकार के परिवार के लिए या छोटे दूकान में सोलर पैनल सिस्टम लगवाने की सोच रहे हो? जिससे आपके घर में होने वाले सभी विद्युत् उपकरणों को चलाया जा सके और बिजली बिल बचाया जाए, तो आपके लिए 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम सबसे बेहतरीन विकल्प है। इस लेख में हम सब्सिडी के साथ 2 किलोवाट सोलर सिस्टम की कीमत कितनी होती है, इसके बारे में डिटेल जानकारी देने वाले है। इसीलिए इस लेख में अंत तक जरूर बने रहिये। क्योकि आपको 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम की कीमत और 2 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने पर आपको कितनी सब्सिडी मिलती है, इससे जुडी पूरी जानकारी मिलने वाली है।
क्या होता है 2 किलोवाट सोलर सिस्टम?
2 किलोवॉट का सोलर सिस्टम यानी इस सोलर सिस्टम से प्रतिघंटे 2000 वाट जितने बिजली का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम से प्रतिदिन लगभग 8 से 10 यूनिट बिजली की निर्मिति होती है। प्रतिदिन कितने यूनिट बिजली की निर्मिति होगी यह इस बात पर निर्भर करता है की आपके यहाँ मौसम कैसा है, और सोलर पैनल्स की दक्षता कैसी है। इस 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम में आपको सोलर पैनल्स, इन्वर्टर, बैटरी, माउंटिंग स्ट्रक्चर, और केबल्स जैसे और भी कई मटेरियल्स मिलते है।
2 किलोवाट सोलर सिस्टम की कीमत क्या होती है?
2 किलोवाट के सोलर सिस्टम की कीमत कितनी होगी यह खासकर इस बात पर निर्भर करता है की आपने किस प्रकार और कौनसे कंपनी के सोलर पैनल्स लगवाए है, सोलर सिस्टम के कुल 3 प्रकार है, जिनमे ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम, ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम और हाइब्रिड सोलर सिस्टम शामिल है। वही भारत में आपको सैकड़ों कंपनिया मिल जायेगी जो सोलर पैनल सिस्टम में लगने वाले मैटेरियल्स की निर्मिति करती है। वही बात करे औसतन 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम के कीमत की तो इनकी कीमत कुछ इस तरह होती है।
- ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम : ₹1,20,000 से ₹1,50,000
- ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम: ₹1,30,000 से ₹1,60,000
- हाइब्रिड सोलर सिस्टम : ₹1,40,000 से ₹1,70,000
सब्सिडी के साथ 2 किलोवाट सोलर सिस्टम की कीमत
आप यदि 2 किलोवाट का ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाते हो, तो ही आपको सब्सिडी का लाभ मिलेगा। आपको केंद्र सरकार द्वारा मात्र ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने पर ही सब्सिडी का लाभ मिलेगा, और सब्सिडी की राशि ₹60,000 होती है। वही उत्तर प्रदेश राज्य में राज्य सरकार से भी सब्सिडी का लाभ मिलता है, आप यदि उत्तर प्रदेश राज्य से है तो आपको केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों की सब्सिडी मिलाकर ₹90,000 की सब्सिडी की राशि का लाभ मिलेगा।
किसे मिलती है सब्सिडी
- सब्सिडी मिलने के लिए सोलर सिस्टम ऑन-ग्रिड होना चाहिए।
- सोलर पैनल सिस्टम में लगने वाला मटेरियल मेड इन इंडिया होने चाहिए।
- सोलर सिस्टम को सरकार द्वारा अधिकृत वेंडर से इंस्टॉल करवाना होगा।
- आपके घर में वैध बिजली कनेक्शन होना चाहिए।
- सब्सिडी पाने के लिए आपको ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करना होगा।

में इस ब्लॉग का एडमिन हूँ, पिछले कुछ सालो में मेने इस सोलर इंडस्ट्री के बारे में काफी सारी जानकारी प्राप्त की है, और इसी जानकारी को में आप सभी के साथ शेयर करना चाहत हूँ।