जानिए सब्सिडी के साथ 1KW सोलर सिस्टम की कीमत

1kw-solar-system-price-with-subsidy

आज के समय बिजली के बढ़ते बिल से हर कोई परेशान है। ऐसे में सोलर ऊर्जा एक ऐसा विकल्प है, जो न केवल आपके बिजली के खर्च को कम कर सकता है, बल्कि पर्यावरण को भी प्रदुषण से बचाता है। अगर आप छोटे घर या दुकान के लिए सोलर सिस्टम लगाने की सोच रहे हैं, तो 1KW सोलर सिस्टम आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प है। इस लेख में हम आपको 1KW सोलर सिस्टम की कीमत, सब्सिडी, और इससे जुड़ी हर जरूरी जानकारी आसान और सरल भाषा मे देने वाले है, इसीलिए इस लेख में अंत तक बने रहिये।

1KW सोलर सिस्टम क्या है? (What is a 1KW Solar System?)

1KW सोलर सिस्टम सबसे छोटा सोलर सिस्टम होता है, जो सूरज की रोशनी से बिजली बनाता है। यह सोलर सिस्टम छोटे घरों , छोटी दुकानों या ऑफिस के लिए सबसे बढ़िया विकल्प होता है। यह रोजाना 4-5 यूनिट बिजली पैदा कर सकता है, जो आपके घर में होने वाले लगभग सभी विद्युत् उपकरण जैसे पंखे, बल्ब, टीवी, फ्रिज और चार्जर चलाने के लिए काफी है।

1KW का मतलब है कि यह सिस्टम 1000 वाट की बिजली पैदा करने की क्षमता रखता है। यह सिस्टम सोलर पैनल, इन्वर्टर, बैटरी, और माउंटिंग स्ट्रक्चर जैसे हिस्सों से मिलकर बनता है।

1KW सोलर सिस्टम की कीमत (Price of 1KW Solar System)

1KW सोलर सिस्टम की कीमत कई बातों पर निर्भर करती है, जैसे सोलर पैनल का प्रकार, ब्रांड, इन्वर्टर की क्वालिटी, और इंस्टॉलेशन की लागत। सामान्य तौर पर, 2025 में भारत में 1KW सोलर सिस्टम की कीमत इस प्रकार है:

  • ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम : ₹60,000 से ₹80,000
  • ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम: ₹90,000 से ₹1,25,000
  • हाइब्रिड सोलर सिस्टम : ₹1,00,000 से ₹1,30,000

यह सभी सोलर सिस्टम के प्रकार है, और इनके अपने अलग फायदे और नुकसान है।

सब्सिडी क्या है और कैसे मिलती है?

भारत सरकार सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana के तहत सोलर सिस्टम पर सब्सिडी देती है। यह सब्सिडी केवल ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम और हाइब्रिड सोलर सिस्टम पर मिलती है। यदि आप 1 किलोवाट का ऑफ-ग्रिड सिस्टम लगवाते हो तो आपको सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा।
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana की चलते आपको 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर 30,000 की सब्सिडी मिलेगी।

क्या होगी सब्सिडी के साथ 1 किलोवाट सोलर सिस्टम की कीमत

आप यदि 1 किलोवाट का ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाते हो तो आपको इस 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम पको लगवाने में लगभग 65,000 से 80,000 तक खर्चा आएगा, और केंद्र सरकार द्वारा 30,000 की सब्सिडी भी मिलेगी। और उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में आपको राज्य सरकार से भी सब्सिडी का योगदान मिलता है। उत्तर प्रदेश में आपको इस 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर केंद्र सरकार से 30,000 और राज्य सरकार से 15,000 यानी कुल मिलाकर 45,000 की सब्सिडी का लाभ मिलता है। यह सब्सिडी की राशि आपको सोलर सिस्टम लगवाने के बाद 30 से 45 दिनों में मिल जाती है।

किसे मिलती है सब्सिडी:

  • सब्सिडी मिलने के लिए सोलर सिस्टम ऑन-ग्रिड होना चाहिए।
  • सोलर पैनल सिस्टम में लगने वाला मटेरियल मेड इन इंडिया होने चाहिए।
  • सोलर सिस्टम को सरकार द्वारा अधिकृत वेंडर से इंस्टॉल करवाना होगा।
  • आपके घर में वैध बिजली कनेक्शन होना चाहिए।
  • सब्सिडी पाने के लिए आपको ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करना होगा।

solar-wholesaler-favicon

में इस ब्लॉग का एडमिन हूँ, पिछले कुछ सालो में मेने इस सोलर इंडस्ट्री के बारे में काफी सारी जानकारी प्राप्त की है, और इसी जानकारी को में आप सभी के साथ शेयर करना चाहत हूँ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top