देश की पहली CNG Bike का इंतजार हुआ खत्म जून में होगी Launch

भारतीय गाड़ी निर्माता कंपनी Bajaj Auto  ने भारत की पहली CNG मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी की है जिसे जून में लॉन्च किया जा सकता है।

इस मोटरसाइकिल का नाम अभी तक  है बताया नहीं गया है। लेकिन यह 100cc से 160cc के सभी सेगमेंट की जरूरत को पूरा करेंगे।

बजाज के अधिकारियों की माने तो बजाज की यह सीएनजी मोटरसाइकिल डीजल तुलना में ज्यादा एफिशिएंट है।

Bajaj Auto इस मोटरसाइकिल के पोर्टफोलियो में LPG,CNG और इथेनॉल ब्लेड फ्लो जैसे मॉडल को शामिल करेगी।

इस मोटरसाइकिल का प्रोडक्शन बजाज के औरंगाबाद प्लांट में किया जा रहा है|

बजाज के सीएनजी मोटरसाइकिल का कोड नाम बुजेर E101 है। और इसका डेवलपमेंट आखिरी चरण में है।

Bajaj की योजना है कि बजाज सालाना 1 से 1.20 लाख मोटरसाइकिल का निर्माण करेगी।

Bajaj Auto ने CNG मोटरसाइकिल का प्रोटोटाइप बनाया है| जो 1.2Kg सीएनजी में 120 किलोमीटर का माइलेज देता है।